Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Flight Crash: अमेरिका के नेवादा में मेडिकल विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक मरीज सहित पांच की मौत

    अमेरिका के नेवादा के पहाड़ी इलाके में शुक्रवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त गया। विमान दुर्घटना में चिकित्सा कर्मियों और एक मरीज सहित पांच लोगों की मौत हो गई। विमान से एंबुलेंस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ने इस बात की जानकारी दी। सांकेतिक तस्वीर।

    By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 26 Feb 2023 06:33 AM (IST)
    Hero Image
    मेरिका के नेवादा में मेडिकल विमान दुर्घटनाग्रस्त।

    स्टेजकोच, एपी। अमेरिका के नेवादा के पहाड़ी इलाके में शुक्रवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त गया। विमान दुर्घटना में चिकित्सा कर्मियों और एक मरीज सहित पांच लोगों की मौत हो गई। विमान से एंबुलेंस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ने इस बात की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ल्योन काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने कहा कि अधिकारियों को रात 9.15 बजे स्टेजकोच, नेवादा के पास एक विमान दुर्घटना के बारे में फोन आने लगे और दो घंटे बाद विमान का मलबा मिला। बता दें कि स्टेजकोच में करीब 2500 लोग निवास करते हैं। यह शहर रेनो से करीब 72 किलोमीटर दूर है।

    जानकारी के अनुसार, विमान दुर्घटना के सभी पांच मृतकों के रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया। शहर के अधिकारियों ने कहा, 'हम उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।' बता दें कि ल्योन काउंटी के कुछ हिस्सों सहित नेवादा के लिए राष्ट्रीय मौसम सेवा द्वारा जारी शीतकालीन तूफान की चेतावनी के बीच दुर्घटना हुई।

    राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि इस इलाके में भारी बर्फबारी हो रही है। इस वजह से कई चीजों पर असर पड़ा है। अधिकारी ने बताया कि जहां घटना हुई है, वह बहुत खूबसूरत इलाका है। हालांकि, इस मौसम वहां दुर्घटना हो गई।

    जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान की पहचान पिलाटस पीसी-12 हवाई जहाज के तौर पर हुई है। संघीय उड्डयन प्रशासन के रिकॉर्ड के अनुसार, इस विमान का निर्माण वर्ष 2002 में हुआ था। विमान कंपनी ने कहा कि वह बचाव एजेंसियों, टीम के सदस्यों और परिवारों की मदद करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उड़ानें रोक रही है।