Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप से मतभेदों के बाद रिपब्लिकन सांसद टेलर ग्रीन देंगी इस्तीफा, डेमोक्रेटिक पार्टी ने क्या लगाया आरोप?

    Updated: Sat, 22 Nov 2025 09:00 PM (IST)

    अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की सांसद मारजोरी टेलर ग्रीन डोनाल्ड ट्रंप से मतभेदों के बाद प्रतिनिधि सभा से इस्तीफा देंगी। एक समय ट्रंप की समर्थक रहीं ग्रीन के हाल में जेफ्री एप्सटीन के मामले पर ट्रंप से मतभेद सामने आए। डेमोक्रेटिक पार्टी ने आरोप लगाया है कि एप्सटीन के ट्रंप से घनिष्ठ संबंध थे। ग्रीन का इस्तीफा 5 जनवरी से प्रभावी होगा।

    Hero Image

    ट्रंप से अनबन रिपब्लिकन सांसद मारजोरी टेलर ग्रीन का इस्तीफा (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी की राजनीति में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की समर्थक रहीं जार्जिया की सांसद मारजोरी टेलर ग्रीन प्रतिनिधि सभा से इस्तीफा देंगी। माना जा रहा है कि वह ट्रंप से हाल के महीनों में उपजे मतभेदों के चलते इस्तीफा दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके इस्तीफे के बाद प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी की विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी पर बढ़त कम हो जाएगी। एक समय ट्रंप की प्रबल समर्थक रहीं टेलर ग्रीन राष्ट्रपति के अमेरिका फ‌र्स्ट के अभियान से शुरू से जुड़ी रही हैं।

    क्या है डेमोक्रेटिक पार्टी का आरोप?

    लेकिन हाल के महीनों में नाबालिग लड़कियों से यौनाचार के आरोपित जेफ्री एप्सटीन की फाइलों को सार्वजनिक करने और कुछ अन्य मसलों पर ट्रंप से उनके मतभेद सामने आए थे। विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी का आरोप है कि एप्सटीन के एक समय ट्रंप से घनिष्ठ संबंध थे।

    ग्रीन ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट 10 मिनट के वीडियो स्टेटमेंट में इस्तीफे की घोषणा की। एबीसी न्यूज के साथ इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, ग्रीन का इस्तीफा पांच जनवरी को प्रभावी होगा। यह देश के लिए बड़ी खबर है।

    'ड्रग्स-आतंकवाद के खतरनाक गठजोड़ के खिलाफ...', G20 लीडर्स समिट में पीएम मोदी ने दिया संदेश