Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Los Angeles Wildfire: 10 हजार इमारतें खाक, अरबों का नुकसान... लॉस एंजेलिस में आग का तांडव जारी- बड़ी बातें

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 11:27 AM (IST)

    Los Angeles Wildfire कैलिफॉर्निया के जंगलों में लगी आग ने तांडव मचा दिया है। आग लॉस एंजेलिस के रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। आग इतनी फैल गई है कि वहां के मशहूर हॉलीवुड हस्तियों के मकान भी जलकर खाक हो गए हैं। आग से 10 हजार इमारतें जल गईं हैं और हजारों लोग अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए हैं। आइए जानें अब तक की बड़ी बातें।

    Hero Image
    Los Angeles Wildfire कैलिफॉर्निया के जंगलों में आग से भारी नुकसान। (फोटो- रायटर)

    डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। Los Angeles Wildfire अमेरिका के कैलिफॉर्निया प्रांत के जंगलों में लगी भीषण आग ने लॉस एंजेलिस शहर के एक बड़े भाग को जलाकर राख कर दिया है। आग ने कई रिहायशी इलाकों को भी अपनी जद में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग इतनी फैल गई है कि वहां के मशहूर हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है। इसमें कई हस्तियों के मकान भी जलकर खाक हो गए हैं। 

    10 की मौत, घर छोड़कर भाग रहे लोग

    लॉस एंजेलिस में लगी आग को नियंत्रित करने के लिए अग्निशमन कर्मियों की कई टीमें कड़ी मशक्कत कर रही हैं। इसके बावजूद आग पर काबू पाया नहीं जा रहा है। आग तेजी से फैल रही है, जिसके चलते दस लोगों की मौत भी हो गई। आग से 10 हजार इमारतें जल गईं हैं और हजारों लोग अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए हैं।

    आज भी जारी रहेगा आग का तांडव

    तेज हवाओं के कारण आग की लपटें बढ़ती जा रही हैं और लोगों को निकालने में अफरा-तफरी मच चुकी है। उधर, अमेरिकी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आग का जोखिम शुक्रवार तक जारी रहने वाला है। 

    स्टीव केर की मां का घर भी जला

    अमेरिकी पेशेवर बास्केटबॉल कोच और गोल्डन स्टेट वॉरियर्स के मुख्य कोच स्टीव केर की 90 वर्षीय मां भी उन हजारों लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग की वजह से अपना घर खो दिया है।

    पैसिफिक पैलिसेड्स में आग पर कुछ हद तक काबू

    अधिकारियों का कहना है कि अग्निशामकों ने पैलिसेड्स में आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया है। मंगलवार को शुरू हुई पैलिसेड्स में आग ने लॉस एंजेलिस में पैसिफिक पैलिसेड्स के समुद्र तटीय क्षेत्र को जलाकर राख कर दिया। गुरुवार शाम तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका था। अधिकारियों ने बताया कि आग में 6 फीसद की कमी आई है। 

    लूटपाट हुई शुरू

    आग के बीच शर्मनाक हरकत भी सामने आई है। जलकर खाक हुए शहर में लूटपाट की घटनाएं भी सामने आई हैं। यहां के कई मशहूर हस्तियों के घरों को निशाना बनाया गया है। इसको लेकर अब अधिकारियों ने चेतावनी भी जारी की है। लॉस एजेलिस के अधिकारियों ने कहा कि आपातकाल के बीच ऐसी लोगों को देखा गया है जो घरों में चोरी और लूटपाट कर कमजोर समुदायों को निशाना बना रहे हैं। यह किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    कई सेलिब्रिटीज को छोड़ने पड़े बंगले  

    आग के चलते कई हॉलीवुड स्टार्स को अपने बंगले छोड़कर भागना पड़ा। पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जलकर खाक हो चुके हैं।  आग लगने के बाद कई सेलिब्रिटीज को घर खाली करना पड़ा। यहां तक की  ब्रेटनवुड इलाके में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने ने निर्देश जारी करने पड़े।

    स्कूल और ऑफिस हुए बंद 

    गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया है कि तूफान के कारण लगी आग पर काबू पाने की कोशिश अभी जारी है। उन्होंने बताया कि लॉस एंजेलिस यूनिफाइड के सभी स्कूल और कार्यालय आग के कारण बंद किए गए हैं।

    तेज हवाओं से आग फैलने का आज भी खतरा

    सांता एना में तेज हवाएं चलने के कारण लॉस एंजेलिस और वेंचुरा काउंटी में आग और ज्यादा विक्राल रूप ले सकती हैं। अमेरिकी मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवाएं अगले सप्ताह की शुरुआत तक जारी रहेंगी, जो रविवार, मंगलवार और बुधवार को चरम पर रहेंगी। 

    आग से 13 लाख करोड़ का नुकसाल

    जंगल में लगी आग से अमेरिका को बड़ा नुकसान हुआ है। माना जा रहा है कि इस आग के चलते देश को लगभग 13 लाख करोड़ (150 बिलियन अमेरिकी डॉलर) तक का नुकसान हो सकता है।