Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग से तबाह हो रहा लॉस एंजेलिस, पेरिस हिल्टन समेत कई हस्तियों के बंगले जलकर खाक; होटल में बितानी पड़ी रात

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 08:24 AM (IST)

    अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग तबाही मचा रही है। हॉलीवुड स्टार पेरिस हिल्टन का घर भी आग की चपेट में आ गया है। पेरिस हिल्टन ने तो मालिबू में स्थित अपने घर को लाइव टीवी पर धू-धू कर जलते देखा है। पेरिस हिल्टन ने इसका वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है और एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है।

    Hero Image
    आग से तबाह हो रहा लॉस एंजेलिस (फोटो- @ParisHilton)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग तबाही मचा रही है। आग लगने से अब तक कम से कम पांच लोगों की जान चली गई है और 1,000 से ज्यादा इमारतें जलकर राख हो चुकी हैं। लॉस एंजेलिस हॉलीवुड हस्तियों का घर माना जाता है। ऐसे में इसे हॉलीवुड के लिए भी बड़ा नुकसान माना जा रहा है। आग से हजारों लोगों को अपने घर और दुकानें छोड़कर भागना पड़ा है। खराब हालात को देखते हुए कैलिफोर्निया के गवर्नर गाविन निवसम ने आपातकाल की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में हॉलीवुड स्टार पेरिस हिल्टन का घर भी आग की चपेट में आ गया है। पेरिस हिल्टन ने तो मालिबू में स्थित अपने घर को लाइव टीवी पर धू-धू कर जलते देखा है।

    पेरिस हिल्टन ने इसका वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है और एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। इस पोस्ट में पेरिस हिल्टन ने इस घर से जुड़ी अपनी यादें शेयर की हैं और कहा है कि ये सब देखने के बाद उनका दिल टूट गया है। उन्होंने रोने की इमोजी भी लगाई है, जिससे पता चल रहा है कि इस हादसे से वो अंदर से टूट गई हैं।

    पेरिस हिल्टन ने अपने कुत्तों को जलते घर से सुरक्षित निकाला

    पेरिस हिल्टन ने अपने 'कुत्तों' को एक कार में बैठाया और अपने मालिबू हवेली से सुरक्षित बाहर निकल गई।

    43 वर्षीय पेरिस हिल्टन ने एक्स पर अपने कुत्तों का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे अपनी कार के पीछे बैठे हुए थे। हिल्टन इस खतरनाक स्थिति से बाहर निकलने और होटल जाने के लिए सामान पैक कर रही थीं।

    क्लिप में उनके सभी पालतू जानवर पीछे की सीट पर एक साथ दिखाई दे रहे थे, जबकि उन्होंने बताया कि वे अपने पालतू जानवरों को खोजने के लिए अपने घर के चारों ओर दौड़ रही थीं।

    उन्होंने कहा, ठीक है, हमने सभी को ढूंढ लिया है। हम कार में सामान पैक कर रहे हैं और होटल जाने के लिए तैयार हैं।

    'सभी लोग अपने पालतू जानवरों की देखभाल करना सुनिश्चित करें और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें। 

    पेरिस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, अपने सभी बच्चों के साथ अपना घर खाली कर रहे हैं। सभी और उनके पालतू जानवरों के लिए प्रार्थनाएँ भेज रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Los Angeles Fire: लॉस एंजिलिस के जंगलों में आग का तांडव जारी, सात लोगों की मौत; एक हजार इमारतें हुईं खाक