Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Los Angeles Fire: आग बुझाने में क्यों बेबस हो गया अमेरिका; कहां आ रही परेशानी, यहां जानिए सबकुछ

    Los Angeles Fire अमेरिका में कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजेलिस में लगी विकराल आग अभी भी नहीं बुझ पाई है। अमेरिका इस आग को बुझाने के आगे लाख जतन कर रहा है लेकिन बुझाने की कोशिशों के बीच आग फिर धधक जाती है। इस विकराल आग के बारे में वैज्ञानिक क्या कह रहे हैं अमेरिका आग को बुझाने में क्यों बेबस नजर आ रहा है। यहां जानिए सबकुछ।

    By Jagran News Edited By: Deepak Vyas Updated: Sun, 12 Jan 2025 06:22 PM (IST)
    Hero Image
    लॉस एंजेलिस के जंगलों में धधकी आग पांच दिन बाद भी नहीं बुझ पाई है। फोटो: जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Los Angeles fireअमेरिका में लॉस एंजेलिस के जंगलों में धधकी आग इतनी विकराल है कि पांच दिन बाद भी नहीं बुझ पाई है। इस आग से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ा इलाका राख हो चुका है। सर्च अभियान लगातार जारी है। ऐसे में मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। आखिर लॉस् एंजेलिस में लगी यह आग क्यों नहीं बुझ पा रही है। दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी क्यों आग बुझाने में बेबस हो गया है। इस विकराल आग के बारे में विशेषज्ञ और वैज्ञानिक क्या कह रहे हैं। यह जानना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉस एंजेलिस में लगी आग क्यों लगी और बुझाने में अमेरिका को क्या परेशानियां आ रही हैं। इससे पहले यह बता दें कि आग की चपेट में 16 लोग आकर मौत के मुंह में समा चुके हैं। अमेरिका में इस समय सर्दी का मौसम है, लेकिन ठंड में भी आग बुझने की बजाय धधक रही है। अब यह आग लॉस एंजेलिस और उसके उपनगरों में धीमी पड़ने के बावजूद फैल रही है।

    किन इलाकों में हुई मौतें, बुझते-बुझते फिर क्यों धधकी आग?

    'न्यूयॉर्क टाइम्स' लिखता है कि नई जानकारी के अनुसार जिन 16 लोगों की मौत हुई है, इनमें 11 लोग पासाडेना के पास ईटन में लगी आग में मारे गए और बाकी पांच लोगों की मौत लॉस एंजेलिस के पश्चिमी इलाके में पलिसैड्स में धधक रही आग के कारण हुई है। फायरब्रिगेड आग पर काबू पाने के लिए शनिवार देर रात तक संघर्षरत रहे। कारण यह कि शनिवार को अचानक तेज हवाएं चलने लगीं इससे आग बुझने की बजाय और फैलने का खतरा और बढ़ गया।

    फायरकर्मियों को क्या आ रहीं परेशानी?

    • आग बुझाने के लिए फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर तक लगाए गए हैं, लेकिन फायरफाइटरों को सबसे अधिक समस्या पानी की है। पानी की कमी का संकट गहरा गया है और अब यह मुद्दा भी बन गया है।
    • भयानक आग बुझ सके, इसके लि लोगों से पानी बचाने तक की अपील की जा रही है। आग बुझाने में इस्तेमाल होने वाले पानी के कारण आम जरूरतों के लिए लोगों को गुणवत्ता वाले पानी के संकट का सामना करना पड़ सकता है।

    आग लगने के बाद बुझाने में कहां हो गई चूक?

    तेजी से धधकी आग हजारों एकड़ दायरे में फैल गई। लॉस एंजेलिस के काउंटी चीफ एंथनी मैरोन ने बताया

    आग बुझाने में सबसे बड़ी समस्या यही रही कि इस स्तर की बड़ी आपदा के लिए काउंटी और उसके 24 विभाग तैयार नहीं थे। इनकी कैपिसिटी एक या दो बड़ी आग की घटनाओं पर काबू पाने जितनी ही थी, लेकिन यह आग काफी विकराल है। एक और बडा कारण पानी की कमी भी रहा है।

    क्यों आग की चपेट में आया दक्षिण कैलिफोर्निया?

    दक्षिण कैलिफोर्निया में धधकी आग की बड़ी वजह तेज हवाओं का चलना और बारिश न होना है।

    विशेषज्ञों के अनुसार इस मौसम में आमतौर पर दक्षिणी कैलिफोर्निया के इलाके में तेज हवाएं चलती हैं। इन्हें 'Santa Ana' कहा जाता है। ये शुष्क हवाएं आग को और विकराल करने की आशंका को और बढ़ा देती है।

    बड़ी कोशिशों के बाद भी क्यों नहीं बुझ पा रही आग?

    • 'सांता ऐना' हवाएं शुष्क होती हैं ओर बड़ी तेजी के साथ बहती हैं। इनकी गति 60 से 70 मील प्रति घंटे यानी 100-110 किलोमीटर की होती है। इतनी तेज रफ्तार हवाओं के कारण आग बुझाने की गति पर हवाओं की तेजी भारी पड़ जाती है। ये शुष्क हवाएं दक्षिणी कैलिफ़ॉर्निया के अंदरूनी इलाकों से तटों की ओर बहती हैं।
    • कैलिफोर्निया के इलाकों में एक साल में एक औसत के हिसाब से करीब 10 बार ऐसी हवाएं चलती हैं। जो जनवरी के महीने तक बहती हैं। जब हालात सूखे के होते हैं, जैसा कि अभी है, तो ये हवाएं आग को विकराल रूप देने का बड़ा कारण बन जाती हैं।
    • कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजिलिस में 'सांता ऐना' हवाओं के बीच फायर फाइटर इस कोशिश में संघर्षरत हैं कि आग विश्व प्रसिद्ध जे.पॉल गेटी संग्रहालय और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय तक न फैले।
    • शोधकर्ता बता रहे हैं कि 'सांता ऐना' हवा की वजह से जमीन शुष्क हो गई। ये शुष्क हवाएं अभी भी चल रही हैं। इसका मतलब यह है कि आग अभी कुछ समय तक बनी रह सकती है।

    क्या कहते हैं वैज्ञानिक?

    क्लाइमेट पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिक Dr. Daniel Swain ने 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में लिखा

    'आग भड़कने की आशंका रिहा​इशी इलाकों में सबसे ज्यादा है। इन इलाकों में बिजली पूरी तरह बंद करना भी मुश्किल है। दरअसल, यहां आग की घटनाएं आम हैं, इस कारण लोगों को 'बिजली गुल' की आदत है। वे इसके लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन इस बार चैलेंज बहुत बड़ा है।'

    आग न बुझने का ये भी है बड़ा कारण

    लॉस एं​जेलिस में पिछले करीब 8 महीने से खास बरसात नहीं हुई है। इस कारण हाईवे नंबर 405 पर भी खतरा मंडरा रहा है। जो यहां का प्रमुख मार्ग है। लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि शवों को खोजने के लिए खोजी डॉग्स की मदद ली जा रही है। लोगों से कर्फ्यू का पालन करने की अपील की गई है। एक अनुमान के अनुसार भीषण आग से अब तक 150 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो चुका है।

    पर्यावरण पर लंबे समय से कार्य करने वाले विशेषज्ञ पद्मभूषण से सम्मानित पर्यावरणविद डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने जागरण डॉट कॉम को बताया

    'आग बुझाने का ऐसा हो तरीका'

    'आग लगने के कई फैक्टर हैं। इनमें बड़ा फैक्टर यही है कि पहले सरफेस फायर यानी जमीन पर सूखे पत्तों में आग लगती है। इसके बाद आग तने और पेड़ पर उपर की ओर बढ़ती है। इसका उपाय यही है कि जिस तरह हमने अपने यहां एक निश्चित अंतराल पर वाटर होल्स बना रखे हैं वैसे ही वाटर होल्स लॉस एंजेलिस में भी होना चाहिए। एक हेक्टेयर में 300 वाटर होल्स बनाए जाना चाहिए। यह समझ से परे है कि लॉस एंजेलिस में लोग बारिश का जल संग्रहण ऐसे वॉटरशेड्स बनाकर क्यों नहीं करते। दूसरी बात यह कि आग ऊपर से बुझाने की बजाय जमीन से बुझाना शुरू करना चाहिए। क्योंकि आग नीचे से ही ऊपर की ओर धधकती है।

    ऑस्कर का नामांकन दो दिन आगे बढ़ा

    भीषण आग को देखते हुए इस साल ऑस्कर के नामांकन को भी दो दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। यह पहले 17 जनवरी को होने वाला था, लेकिन अब एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन के बारे में जानकारी 19 जनवरी को सामने आएगी।

    सोर्स: एजेंसी, विशेषज्ञ पर्यावरणविद

    https://www.nytimes.com/live/2025/01/11/us/los-angeles-fires-california

    https://www.bbc.com/news/live/cg7z9zjv90jt

    https://x.com/NWSSPC/status/1878200773856678061