एसिड रिफ्लक्स दवाएं लंबे समय तक लेने से डिमेंशिया का खतरा
Health एक नए शोध में बताया गया है कि कुछ निश्चत एसिड रिफ्लक्स दवाएं लंबे समय तक लेने से डिमेंशिया का खतरा बढ़ सकता है। एसिड रिफ्लक्स तब होता है जब पे ...और पढ़ें

वाशिंगटन, एएनआइ। एक नए शोध में बताया गया है कि कुछ निश्चत एसिड रिफ्लक्स दवाएं लंबे समय तक लेने से डिमेंशिया का खतरा बढ़ सकता है। एसिड रिफ्लक्स तब होता है जब पेट का एसिड आहार नली में पहुंच जाता है। ऐसा अधिकतर तब होता है जब हम भोजन करने के बाद लेटते हैं। इससे पाचन समस्याएं पैदा होती हैं।
शोधकर्ताओं ने कहा कि उनका अध्ययन यह नहीं स्थापित करता है कि एसिड रिफ्लक्स दवाएं लेने से डिमेंशिया हो जाता है बल्कि वे केवल उनके बीच सह-संबंध बता रहे हैं। अमेरिकन एकेडमी आफ न्यूरोलाजी जर्नल में यह अध्ययन हाल में ही प्रकाशित हुआ है। एसिड रिफ्लक्स की समस्या से सीने में जलन और दर्द का अनुभव होता है।
बार-बार एसिड रिफ्लक्स होने से गैस्ट्रोएसोफेजिएल रिफ्लक्स डिजीज अथवा जीईआरडी विकसित हो सकता है जो बाद में आहार नली के कैंसर में बदल सकता है। प्रोटान पंप अवरोधक पेट की परत में ऐसे एसिड को उत्पन्न करने वाले एंजाइम को लक्षित करते हैं। यानी ये इनको नियंत्रित करने में सहायक हैं। अमेरिकन एकेडमी आफ न्यूरोलाजी की सदस्य व अध्ययन की लेखिका डॅा.कामाक्षी लक्ष्मीनारायण कहती हैं कि हमने इसका परीक्षण किया कि क्या इन दवाओं का लगातार लंबे समय तक उपयोग करने से डिमेंशिया का उच्च जोखिम हो सकता है।
अध्ययन में 5,712 एसिड रिफ्लक्स पीड़ितों को शामिल किया गया, जिनकी उम्र 45 वर्ष या उससे अधिक व औसत 75 वर्ष थी। विश्लेषण में पाया गया कि 4.4 वर्ष से अधिक समय तक एसिड रिफ्लक्स दवाएं लेने वालों में उन लोगों की तुलना में जिन्होंने ये कभी नहीं लीं, डिमेंशिया का खतरा 33 प्रतिशत तक बढ़ गया। हालांकि शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन की सीमाएं भी बताईं, क्योंकि प्रतिभागियों से साल में एक बार फोन से फालोअप लिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।