Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    California Storm: अमेरिका के कैलिफोर्निया में भीषण तूफान से तबाही, बाढ़ और भूस्खलन से करोड़ों लोगों का जीवन हुआ बाधित

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 06 Feb 2024 08:42 AM (IST)

    California Pineapple Express Storm कैलिफोर्निया में समुद्री तूफान की वजह से राज्य में भारी बारिश और तेज हवाओं का असर देखा गया। तेज और तूफानी बारिश की वजह से राज्य में बहुत नुकसान हुआ। एक सप्ताह से भी कम समय में पश्चिमी तट को अपनी चपेट में लेने वाला दूसरा पाइनएप्पल एक्सप्रेस तूफान सोमवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया में पहुंच गया।

    Hero Image
    कैलिफोर्निया में भीषण तूफान से तबाही (फोटो-एपी)

    रायटर्स, लॉस एंजेल्स। California Pineapple Express Storm: कैलिफोर्निया में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। समुद्री तूफान की वजह से राज्य में भारी बारिश और तेज हवाओं का असर देखा गया। तेज और तूफ़ानी बारिश की वजह से राज्य में बहुत नुकसान हुआ। एक सप्ताह से भी कम समय में पश्चिमी तट को अपनी चपेट में लेने वाला दूसरा "पाइनएप्पल एक्सप्रेस" तूफान सोमवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया में पहुंच गया। इस तूफान की वजह से पूरे क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई जिससे सड़कों पर बाढ़ आ गई और भूस्खलन हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिन पहले दक्षिणी कैलिफोर्निया में वायुमंडलीय नदी (Atmospheric River) के कारण मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए और इसके बाद अब "पाइनएप्पल एक्सप्रेस" तूफान ने राज्य में तबाही मचा रखी है। 

    लोगों से ड्राइव सीमित करने को लेकर किया गया अपील

    सोमवार को कैलिफोर्निया और दक्षिण-पश्चिमी एरिजोना के कुछ हिस्सों में बाढ़ और तेज हवा की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस क्षेत्र में लगभग 3 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं। इस क्षेत्र में बाढ़, तेज़ हवा और शीतकालीन तूफान की स्थिति को देखते हुए लोगों को अलर्ट मैसेज दिए गए हैं। अधिकारियों ने निवासियों से बाहर जाने और ड्राइविंग को जितना हो सके सीमित करने का आग्रह किया था।

    राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बाढ़ के बढ़ने की जताई उम्मीद

    राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) के अनुसार, रविवार से पूरे लॉस एंजिल्स में 10 इंच (25.4 सेमी) से अधिक बारिश हुई है। यह क्षेत्र, देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, इस क्षेत्र में पूरे सप्ताह बारिश जारी रहने का अनुमान है। एनडब्ल्यूएस द्वारा पोस्ट किए गए एक ऑनलाइन नोटिस के अनुसार, "महत्वपूर्ण बाढ़ जारी है और इसके बढ़ने की आशंका है।"

    यह भी पढ़ें- यमन की राष्ट्रपति परिषद ने किया बड़ा उलटफेर, विदेश मंत्री अहमद अवद बिन मुबारक को बनाया गया देश का नया प्रधानमंत्री