Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NBA Legend Died: मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी Bill Russell का 88 साल की उम्र में निधन

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2022 11:24 PM (IST)

    मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी बिल रसेल का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई खिताब अपने नाम किए। बोस्टन सेल्टिक्स के साथ बिताए अपने हॉल ऑफ फेम करियर के दौरान उन्होंने 11 नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन चैंपियनशिप में जीत दर्ज की।

    Hero Image
    बास्केटबॉल खिलाड़ी बिल रसेल का 88 साल की उम्र में निधन

    बोस्टन, एजेंसियां: मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी बिल रसेल का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई खिताब अपने नाम किए। बोस्टन सेल्टिक्स के साथ बिताए अपने हॉल ऑफ फेम करियर के दौरान उन्होंने 11 नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन चैंपियनशिप में जीत दर्ज की। रसेल की मौत की पुष्टि उनके ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक बयान में की गई। ट्वीट में बताया गया है कि 11 बार के एनबीए चैंपियनशिप विजेता बिल रसेल का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल रसेल को बास्केटबॉल के इतिहास में सबसे बड़े डिफेंसिव सेंटर के रूप में जाना जाता था। रसेल ने बोस्टन सेल्टिक्स के साथ खेलते हुए उसे एक नए आयाम तक पहुंचा दिया था। इस क्लब ने साल 1959 से 1966 तक लगातार आठ खिताब जीते। रसेल को 1980 में बास्केटबॉल लेखकों द्वारा एनबीए के इतिहास में सबसे महान खिलाड़ी चुना गया था। वह खेल के सबसे पसंदीदा चैंपियन हुआ करते थे। उसने दो कॉलेज खिताब और एक ओलंपिक स्वर्ण पदक भी जीता था।

    एनबीए आयुक्त एडम सिल्वर ने कहा कि, बिल रसेल टीम के सभी खिलाड़ियों में सबसे महान खिलाड़ी थे। इससे भी महत्वपूर्ण बात उन्होंने कहा कि बिल खेल से कहीं अधिक बड़े थे, उनमें समानता, सम्मान और समावेश के मूल्य जो उन्होंने हमारे लीग के डीएनए में अंकित हैं। आपको बता दें, साल 2011 में, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कांग्रेसी जॉन लुईस, अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट, तत्कालीन जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और बेसबॉल महान स्टेन मुसियल के साथ रसेल को मेडल ऑफ फ़्रीडम से सम्मानित किया था।