जानें मां श्यामला की अमेरिकी यात्रा से लेकर कमला हैरिस के संघर्ष की पूरी गाथा, रचा इतिहास
आखिर उनकी मां श्यामला को अमेरिका आने का मौका कैसे मिला। कैसे उनका प्रेम परवान चढ़ा और इसके बाद उन्होंने विवाह करके अमेरिका में रहने का फैसला किया। इसके साथ कमला हैरिस की जन्म से लेकर उनके पूरे राजनीतिक करियर के बारे में।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। अमेरिका की नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस कुछ घंटों बाद जो बाइडन के साथ कार्यभार ग्रहण करेंगी। भारतीय मूल की सीनेटर कमला ने अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार चुने जाने के बाद अपने पहले भाषण में अपनी मां श्यामला गोपालन को याद किया था। कमला ने कहा कि उनकी मां की उनके जीवन में अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि मेरी मां ने मुझे और मेरी बहन माया को सिखाया कि आगे बढ़ते रहना हमारे और अमेरिका की हर पीढ़ी पर निर्भर करता है। उन्होंने हमें सिखाया कि केवल हाथ पर हाथ रखकर मत बैठो और चीजों के बारे में शिकायत मत करो, बल्कि कुछ करके दिखाओ। कमला को उनकी मां की सलाह हर रोज प्रेरित करती है। यहीं कारण है कि आज हैरिस इस मुकाम तक पंहुच पाई है। आज हम आपको उनके उस सफर को विस्तार से बताते हैं। आखिर उनकी मां श्यामला को अमेरिका आने का मौका कैसे मिला। कैसे उनका प्रेम परवान चढ़ा और इसके बाद उन्होंने विवाह करके अमेरिका में रहने का फैसला किया। इसके साथ कमला हैरिस की जन्म से लेकर उनके पूरे राजनीतिक करियर के बारे में।
तिथिवार कमला हैरिस और मां श्यामला का सफर
- 1958 : तमिलनाडु की रहने वाली श्यामला गोपालन ने अमेरिका में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उस जमाने में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले में अध्ययन के लिए हिलगार्ड स्कॉलरशिप परीक्षा पास किया। इस स्कॉलरशिप ने श्यामला को अमेरिका आने का मौका मिला।
- 1960 : श्यामला ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी बर्कले से अपनी मास्टर डिग्री पूरी की। डिग्री पूरी करने के बाद वह भारत नहीं लौंटी।
- 20 अक्टूबर, 1964 : श्यामला ने कैसर फाउंडेशन हास्पिटल कैलिफोर्निया में पुत्री कमला हैरिस को जन्म दिया। 30 जनवरी, 1967 को श्यामला ने दूसरी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम माया है।
- 1971 : कमला हैरिस की मां श्यमाला गोपालन और पिता डोनॉल्ड हैरिस के बीच विवाद के बाद तालाक हो गया। 1976 में श्यामला अपनी दोनों बेटियों को लेकर कनाडा रवाना हो गई।
- 1976-1982 : कनाडा के मॉनटेरल स्थित वेस्टमाउंट हाई स्कूल और हॉरवर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा पूरी की। हॉरवर्ड यूनिवर्सिटी, जिसे वाशिंगटन डीसी में अश्वेत लोगों की यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता है।
- 1986 : कमला ने हॉरवर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र से स्नातक की शिक्षा पूरी की। 1989 में उन्होंने कैलिफोर्निया के हैसिंगटन कॉलेज से विधि स्नातक की शिक्षा पूरी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।