Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9/11 Attack Anniversary: जब आतंकी हमलों से दहल उठा था अमेरिका, जानें कैसे दिया गया 9/11 को अंजाम

    By Devshanker ChovdharyEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2022 11:43 AM (IST)

    अमेरिका में आज से 21 साल पहले 11 सितंबर को ही इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला (9/11 Attack) हुआ था। अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Centre) पर 11 सितंबर 2001 को आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया था जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी।

    Hero Image
    अमेरिका में आज से 21 साल पहले 11 सितंबर को ही इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था।

    वाशिंगटन, आनलाइन डेस्क। अमेरिका में आज से 21 साल पहले 11 सितंबर को ही इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला (9/11 Attack) हुआ था। इस हमले से अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया थर्रा गई थी। अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Centre) पर 11 सितंबर 2001 को आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया था, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी। हमले में कई जिंदगियां तबाह हो गई और कई परिवार उजड़ गए। खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा ने इस खतरनाक हमले को अंजाम दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9/11 हमला को कैसे दिया गया अंजाम

    आतंकी संगठन अलकायदा ने इन हमलों को हाइजैक किए गए विमानों से अंजाम दिया था। आतंकियों ने 11 सितंबर को चार अमेरिकी विमान को हाइजैक किया और सभी विमान को अलग-अलग स्थानों पर क्रैश करा दिया। सबसे पहले अमेरिकी एयरलाइन फ्लाइट 11 सुबह 8:46 बजे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी टावर से टकराया और इसके 17 मिनट बाद दूसरा विमान यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट 175 दक्षिणी टावर से टकराया। तीसरे विमान को सुबह करीब 9 बजकर 37 मिनट पर वाशिंगटन में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन से टकरा दिया गया और चौथा विमान पेन्सिलवेनिया के शैंक्सविल में एक खेत में जा गिरा।

    करीब 3 हजार लोगों की हुई थी मौत

    इन हमलों के बाद अमेरिका में प्रलय सा आ गया और कुछ ही देर बाद लाशों का ढेर बिछ गया। इन हमलों में 2977 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले में अमेरिका सहित 70 अलग-अलग देशों के नागरिकों की मौत हो हुई थी। इसमें 344 बचावकर्मी, 71 पुलिसकर्मी और 55 सैन्यकर्मी की भी जानें गई थीं। हमले में अलकायदा के 19 आतंकी भी मारे गए थे। अमेरिका में उस दिन जैसे खून की नदियां बह रही हो, कुछ वैसा ही मंजर था। अनुमान के मुताबिक, जब हमला हुआ तब वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में करीब 18000 लोग मौजूद थे। हालांकि इनमें अधिकतर लोगों को बाहर निकाल लिया गया।

    किसने दिया था 9/11 हमला को अंजाम

    इस हमले को आतंकी संगठन अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन ने अंजाम दिया था। उसने 19 हाइजैकर्स में विभिन्न देशों के आतंकियों को शामिल किया था। बाद में एक जांच में खुलासा हुआ कि अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले का मास्टर माइंड खालिद शेख मोहम्मद था और शेख मोहम्मद अलकायदा सरगना लादेन का बहुत करीबी बताया गया। मास्टरमाइंड खालिद शेख मोहम्मद ने ही हमले के लिए सारी चीजों का इंतजाम किया था।