Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में रहने वाले सिख नेता सावधान! आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद FBI ने किया अलर्ट

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 03:48 PM (IST)

    Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar अमेरिकी सिख कॉकस समिति के समन्वयक और एक राजनीतिक कारकर्ता प्रीतपाल सिंह ने बताया कि उनकी और अन्य दो अमेरिकी सिखों की मुलाकात एफबाआई के अधिकारियों से हुई। कैलिफोर्निया स्थित गैर-लाभकारी ग्रुप इन्साफ (Ensaaf) के सह-निदेशक सुखमन धामी ने कहा कि पूरे अमेरिका में सिखों को संभावित खतरों के बारे में पुलिस के जरिए चेतावनी मिली है।

    Hero Image
    एफबीआ ने अमेरिका में मौजूद कई सिख नेताओं से मुलाकात की और उन्हें चेतावनी दी।(फोटो सोर्स: जागरण)

    वॉशिंगटन, आईएएनएस। कनाडा के सर्रे में कुछ दिनों पहले खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हरदीप सिंह निज्जर की मौत को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने भारत के खिलाफ टिप्पणी की, जिसके बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्ते बिगड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई (Federal Bureau of Investigation) ने अमेरिका में मौजूद कई सिख नेताओं से मुलाकात की और उन्हें चेतावनी दी कि उनकी जान को भी खतरा है।

    एफबीआई अधिकारियों ने सिख नेताओं से की मुलाकात

    अमेरिकी सिख कॉकस समिति के समन्वयक और एक राजनीतिक कारकर्ता प्रीतपाल सिंह ने बताया कि उनकी और अन्य दो अमेरिकी सिखों की मुलाकात एफबाआई के अधिकारियों से हुई। कैलिफोर्निया स्थित गैर-लाभकारी ग्रुप, इन्साफ (Ensaaf) के सह-निदेशक सुखमन धामी ने कहा कि पूरे अमेरिका में सिखों को संभावित खतरों के बारे में पुलिस के जरिए चेतावनी मिली है।

    जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ दिया था बेतुका बयान

    बता दें कि  कनाडाई नागरिक और सिख अलगाववादी निज्जर की हत्या में भारतीय खुफिया और राज्य की संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोप पर भारत और कनाडा एक राजनयिक विवाद में उलझ गए हैं। निज्जर को 2020 में भारत द्वारा नामित आतंकवादी घोषित किया गया था। भारत ने कनाडा सरकार के दावों को बेतुका करार दिया है।

    यह भी पढ़ें: निज्जर हत्या मामले में कनाडा ने इस आधार पर लगाए थे भारत पर गंभीर आरोप, अमेरिकी राजदूत डेविड ने किया खुलासा