Move to Jagran APP

Kevin McCarthy: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर चुने गए केविन मैक्कार्थी, 15वें दौर के मतदान के बाद हुई घोषणा

रिपब्लिकन पार्टी के केविन मैक्कार्थी शनिवार को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। केविन मैक्कार्थी को 216 मत प्राप्त हुए जबकि हकीम जेफरी को 212 वोट मिले। बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के केविन मैक्कार्थी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 55वें स्पीकर होंगे।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalSat, 07 Jan 2023 12:18 PM (IST)
Kevin McCarthy: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर चुने गए केविन मैक्कार्थी, 15वें दौर के मतदान के बाद हुई घोषणा
Kevin McCarthy: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर चुने गए केविन मैक्कार्थी (फोटो एएफपी)

वाशिंगटन, एजेंसी। रिपब्लिकन पार्टी के केविन मैक्कार्थी शनिवार को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। 57 वर्षीय केविन मैक्कार्थी, नैंसी पेलोसी की जगह प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। बता दें कि वह नैंसी पेलोसी की जगह स्पीकर का चुनाव लड़ रहे थे। मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन ने डेमोक्रेट्स के 212 के मुकाबले 222 सीटें जीती थीं।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 55वें स्पीकर होंगे केविन मैक्कार्थी

आधी रात को हुए 15वें दौर के मतों के बाद केविन मैक्कार्थी ने 52 वर्षीय हकीम जेफरी को हराया। केविन मैक्कार्थी को 216 मत प्राप्त हुए, जबकि हकीम जेफरी को 212 वोट मिले। बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के केविन मैक्कार्थी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 55वें स्पीकर होंगे।

केविन मैक्कार्थी और गेट्ज़ के समर्थकों के बीच हुई कहासुनी

इससे पहले कांग्रेस सदस्य मैट गेट्ज ने 14वें और 15वें दौर में केविन मैक्कार्थी के पक्ष में वोट देने से इनकार कर दिया और केविन मैक्कार्थी के अपने वोट को पेश करने के लिए स्थानांतरित कर दिया। इस दौरान पांच अन्य सांसदों ने भी ऐसा ही किया। 14 वें दौर की गिनती के दौरान केविन मैक्कार्थी और गेट्ज़ के समर्थकों के बीच आपस में कहासुनी भी हुई।

उतार-चढ़ाव भरे रहे 13 राउंड

पिछले 13 राउंड केविन मैक्कार्थी के लिए उतार चढ़ाव भरे रहे। उनकी पार्टी के 20 सांसदों के एक समूह ने उनका विरोध किया । केवल 12वें और 13वें राउंड में GOP के एक दर्जन से अधिक सांसदों ने अपना वोट बदल लिया था। एनबीसी न्यूज ने कहा सदन के 50 से अधिक नेताओं में से 15 केविन मैक्कार्थी की पक्ष में दिखाई दिए। 118वीं कांग्रेस में प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में पांच भारतीय अमेरिकी हैं। वे सभी डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं। इन सभी ने 14वें राउंड के वोट में जेफ्रीस को वोट दिया था।

जेटस्टार के विमान की जापान में आपात लैंडिंग, फ्लाइट में बम होने की मिली थी सूचना; 5 लोग हुए घायल

Prince Harry: प्रिंस हैरी ने 25 आतंकियों को मारने का किया दावा, तालिबान बोला- वे भी इंसान थे