Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US: जेडी वेंस को ट्रंप ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, कमला हैरिस ने दी बधाई; इस बात की जताई उम्मीद

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 16 Jul 2024 09:57 AM (IST)

    US President Election 2024 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। सीनेटर जेडी वेंस को उन्होंने उम्मीदवार बनाया है। कमला हैरिस ने वेंस को वॉइस मेल के जरिए उन्हें बधाई दी और सीबीएस न्यूज डिबेट में देखने की उम्मीद जताई हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा की।

    Hero Image
    US: जेडी वेंस को ट्रंप ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार (Image: ANI)

    मिल्वौकी, एएनआई। US President Election 2024: इस साल 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ एक बार फिर चुनावी मैदान में उतर गए है। बाइडन की पार्टी डेमोक्रेट्स ने उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को उम्मीदवार चुना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, रिपब्लिकन पार्टी ने भी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर  रिपब्लिकन पार्टी के ओहियो सीनेटर जेडी वेंस को  उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार को जेडी वेंस को बधाई दी। 

    डिबेट में मिलने की उम्मीद

    कमला हैरिस ने वॉइस मेल के जरिए जेडी को बधाई दी। अपने मैसेज में, हैरिस ने कहा कि 'वैंस को सीबीएस न्यूज डिबेट में को देखने की उम्मीद है।' बता दें कि मिल्वौकी में अपने सम्मेलन के दौरान, रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से वेंस को आधिकारिक जीओपी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया। अगर वे ट्रंप के साथ चुने जाते हैं, तो वेंस अमेरिकी इतिहास में दूसरे सबसे युवा उपराष्ट्रपति बन जाएंगे।

    ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर उपराष्ट्रपति की घोषणा करते हुए लिखा, 'लंबे विचार-विमर्श और सोच-विचार के बाद, और कई अन्य लोगों की जबरदस्त प्रतिभा को देखते हुए, मैंने फैसला किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पद संभालने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति ओहियो के महान राज्य के सीनेटर जेडी वेंस हैं।'

    कौन हैं जेडी वेंस?

    • जेडी ने मरीन कॉर्प्स में देश की सेवा की है
    • दो साल में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है
    • सुम्मा कम लाउड और येल लॉ स्कूल से ग्रेजुएट है
    • वे येल लॉ जर्नल के संपादक और येल लॉ वेटरन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष थे
    • जे.डी. का टेक्नोलॉजी और फाइनेंस में बहुत सफल व्यवसायिक कैरियर रहा है

    यह भी पढ़ें: हमले के बाद पहली बार सामने आए डोनाल्ड ट्रंप, दाहिने कान पर पट्टी बांधे पहुंचे रिपब्लिकन कन्वेंशन; राष्ट्रपति पद के बने उम्मीदवार

    यह भी पढ़ें: Donald Trump Attack: ट्रंप की सुरक्षा में चूक के बाद अमेरिका की सीक्रेट सर्विस पर उठे सवाल, एजेंसी ने स्वतंत्र समीक्षा में सहयोग का लिया संकल्प

    comedy show banner