Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाइडन योद्धा हैं', अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को हुआ कैंसर; कमला हैरिस ने जताया दुख

    बताया जा रहा बाइडन का कैंसर हड्डी तक फैल गया है। वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ इलाज के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। एक्स पर एक पोस्ट में हैरिस और उनके पति डगलस एमहॉफ ने बाइडन के स्वास्थ्य को लेकर दुख जताया है। एक्स पर एक पोस्ट में हैरिस ने कहा बाइडन एक योद्धा हैं। हैरिस समेत साथ कई नेताओं ने दुख जताया है।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 19 May 2025 08:11 AM (IST)
    Hero Image
    कमला हैरिस ने बाइडन को लेकर जताया दुख

    एएनआई, वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं। अब ऐसे में कई अमेरिकी नेताओं ने उनकी बीमारी को लेकर दुख जताया है और साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। इनमें अमेरिकी की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स पर एक पोस्ट में हैरिस और उनके पति डगलस एमहॉफ ने बाइडन के स्वास्थ्य को लेकर दुख जताया है। एक्स पर एक पोस्ट में हैरिस ने कहा, बाइडन एक योद्धा हैं, और मुझे पता है वो इस चुनौती का सामना इसी ताकत और उम्मीद के साथ करेंगे। हम इस समय उनके, डॉ बाइडन और उनके पूरे परिवार के लिए अपने दिल से प्रार्थना करते हैं। हम उनके पूर्ण और जल्द स्वस्थ होने की आशा करते हैं।

    हड्डी तक फैला है बाइडन का कैंसर

    यह बयान बाइडन के कार्यालय की तरफ से उनकी बीमारी के बारे में खुलासा किए जाने के बाद आया है। बताया जा रहा है उनका कैंसर हड्डी तक फैल गया है। वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ इलाज के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

    कैसे सामने आई बीमारी?

    बाइडन के कार्यालय के एक बयान के अनुसार, प्रोस्टेट नोड्यूल की खोज के बाद डायग्नोस किया गया था, जब उन्होंने यूरिन संबंधी लक्षणों के बिगड़ने की सूचना दी थी, टेस्ट से 9 (ग्रेड समूह 5) के ग्लीसन स्कोर के साथ कैंसर की पुष्टि हुई थी, जो हड्डी में मेटास्टेसिस का संकेत देता है।

    यह भी पढ़ें: प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, रिपोर्ट में सामने आई जानकारी