Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    US Election: कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर, सर्वे में इस नेता की जीत का किया दावा

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 28 Jul 2024 05:30 AM (IST)

    उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार को आधिकारिक रूप से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। उन्होंने पांच नवंबर को होने वाले चुनाव में जीत का दावा किया है। हैरिस को जहां 47 प्रतिशत वोट मिले हैं वहीं ट्रंप को 48 प्रतिशत वोट मिले हैं। इससे पहले हुए पोल में ट्रंप राष्ट्रपति जो बाइडन पर छह अंकों की बढ़त बनाए हुए थे।

    Hero Image
    कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर

    न्यूयार्क टाइम्स, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के चुनावी रेस से हटने के बाद प्रचार में जुटीं कमला हैरिस काफी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कांटे की टक्कर दे रही हैं। अश्वेत और युवाओं के बीच हैरिस की लोकप्रियता में वृद्धि देखी गई है। हैरिस के चुनावी दौड़ में शामिल होने के बाद बिखरी दिख रही डेमोक्रेटिक पार्टी के कैंपेन में भी उत्साह दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैरिस को डेमोक्रेटिक मतदाताओं का 70 प्रतिशत समर्थन प्राप्त

    न्यूयार्क टाइम्स ने कहा कि हैरिस को डेमोक्रेटिक मतदाताओं का 70 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है। इस बीच, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार को आधिकारिक रूप से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। उन्होंने पांच नवंबर को होने वाले चुनाव में जीत का दावा किया है।

    अधिकांश डेमोक्रेट्स ने कहा है कि वे हैरिस को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर उत्साहित हैं, केवल 10 प्रतिशत असंतुष्ट या नाराज हैं। इस कांटे की टक्कर के बीच ट्रंप ने मामूली बढ़त बना रखी है। हैरिस को जहां 47 प्रतिशत वोट मिले हैं, वहीं ट्रंप को 48 प्रतिशत वोट मिले हैं। इससे पहले हुए पोल में ट्रंप राष्ट्रपति जो बाइडन पर छह अंकों की बढ़त बनाए हुए थे।

    हैरिस को लोकप्रिय उम्मीदवार बताया

    पोल में 46 प्रतिशत लोगों ने हैरिस को लोकप्रिय उम्मीदवार बताया है। यह अबतक की चुनावी प्रक्रिया में सब से सकारात्मक स्थिति है। ट्रंप को इमिग्रेशन, अर्थव्यवस्था, विदेशी संबंधों और अपराध के मुद्दे से निपटने में हैरिस से बेहतर माना गया है। हैरिस को गर्भपात संबंधी मामले से निपटने में बेहतर माना गया है। लोगों की देखभाल संबंधी मामलों में दोनों बराबर हैं।

    उम्र को लेकर भी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। जहां पहले जो बाइडन की उम्र को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे, वहीं अब चुनाव में हैरिस के मुकाबले 78 वर्षीय ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए काफी उम्रदराज माना जा रहा है। ऐसा मानने वालों की संख्या 48 प्रतिशत है।

    ट्रंप ने हैरिस पर हमला तेज कर दिया

    इस बीच, ट्रंप ने हैरिस पर हमला तेज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर हैरिस चुनी जाती हैं, तो वह अमेरिकी इतिहास की सबसे कट्टरवादी उदारवादी राष्ट्रपति होंगी। रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने हैरिस को इमिग्रेशन और गर्भपात मामले को लेकर अत्यधिक उदारवादी बताया।