Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिका में जज पर लगा एक व्यक्ति को आव्रजन अधिकारियों से बचाने का आरोप, FBI ने किया गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 26 Apr 2025 02:28 AM (IST)

    एफबीआई प्रमुख काश पटेल ने बताया कि मिल्वौकी की न्यायाधीश हन्ना डुगन को पिछले सप्ताह आव्रजन गिरफ्तारी अभियान में बाधा डालने के आरोप में एफबीआई ने गिरफ्तार किया है। कई रिपोर्टों के अनुसार डुगन पर उस व्यक्ति को अपने जूरी रूम में छिपने की अनुमति देने का आरोप है। एफबीआइ निदेशक काश पटेल ने इंटरनेट मीडिया पर न्यायाधीश हन्ना डुगन की गिरफ्तारी की घोषणा की

    Hero Image
    अमेरिका में आव्रजन एजेंटों से बचने में मदद करने के आरोप में जज गिरफ्तार (फोटो- रॉयटर)

     एपी, मिल्वौकी। एफबीआइ ने शुक्रवार को मिल्वौकी के एक जज को गिरफ्तार किया है। जज पर एक व्यक्ति को आव्रजन अधिकारियों से बचने में मदद करने का आरोप है। व्यापक आव्रजन अभियान को लेकर ट्रंप प्रशासन और न्यायपालिका के बीच टकराव बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काश पटेल ने गिरफ्तारी की जानकारी दी

    एफबीआइ निदेशक काश पटेल ने इंटरनेट मीडिया पर न्यायाधीश हन्ना डुगन की गिरफ्तारी की घोषणा की, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि हन्ना संघीय एजेंटों को जानबूझकर गुमराह की।

    पटेल ने लिखा कि शुक्र है कि हमारे एजेंटों ने पैदल ही अपराधी का पीछा किया और तब से वह हिरासत में है, लेकिन न्यायाधीश के अवरोध से जनता के लिए खतरा बढ़ गया है। डुगन को मिल्वौकी की संघीय अदालत में पेश किया गया, उसके बाद उन्हें हिरासत से रिहा कर दिया गया। अगली बार उन्हें 15 मई को अदालत में पेश होना है।

    ज डुगन ने गिरफ्तारी पर दुख व्यक्त किया

    सुनवाई के दौरान हन्ना डुगन के वकील क्रेग मास्टैंटुओनो ने कहा कि जज डुगन ने गिरफ्तारी पर दुख व्यक्त किया और इसका विरोध किया है। यह सार्वजनिक सुरक्षा के हित में नहीं है।