पांच दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे जॉन केरी, G-20 के पर्यावरण और जलवायु स्थिरता मंत्रियों की बैठक में लेंगे भाग
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के विशेष दूत जॉन केरी मंगलवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आएंगे। 25 से 29 जुलाई तक अपनी यात्रा के दौरान केरी दिल्ली और चेन्नई का दौरा करेंगे। चेन्नई की अपनी यात्रा के दौरान केरी जी20 के पर्यावरण और जलवायु स्थिरता मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। इस दौरान वह दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा पर चर्चा करेंगे।

वाशिंगटन, एएनआई। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के विशेष दूत जॉन केरी (John Kerry) मंगलवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आएंगे। 25 से 29 जुलाई तक अपनी यात्रा के दौरान केरी दिल्ली और चेन्नई का दौरा करेंगे। चेन्नई की अपनी यात्रा के दौरान केरी जी20 के पर्यावरण और जलवायु स्थिरता मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। भारत की अपनी यात्रा के दौरान केरी दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा पर चर्चा करेंगे।
कई मुद्दों पर होगी बातचीत
अमेरिकी विदेश विभाग के एक बयान के मुताबिक, केरी की भारत यात्रा जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा पर साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए है। इस दौरान नवीकरणीय ऊर्जा और भंडारण समाधानों में निवेश के लिए एक मंच बनाने, शून्य-उत्सर्जन बसों की तैनाती और स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता लाने के आपसी प्रयास पर आपसी बातचीत भी की जाएगी।
केरी का भारत यात्रा महत्वपूर्ण
मालूम हो कि केरी की भारत यात्रा ऐसे समय पर हुई है जब नई दिल्ली स्थायी ऊर्जा (Sustainable Energy) पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है। शनिवार को गोवा में G20 ऊर्जा मंत्रिस्तरीय बैठक में एक वीडियो संदेश में के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अब वर्ष 2030 तक 50 प्रतिशत गैर-जीवाश्म स्थापित क्षमता हासिल करने की योजना बना रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।