कौन थे John F. Kennedy, जिनके हत्याकांड ट्रंप ने खोला राज; 60 साल पहले कैसे हुई थी हत्या?
John F Kennedy assassination अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉन एफ. कैनेडी और समाज सुधारक मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्याओं से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक कर दिया है। कैनेडी की हत्या के पीछे षड्यंत्र की बात कही जाती रही है हालांकि यह मर्डर मिस्ट्री आज तक सुलझ नहीं सकी। आखिर जॉन एफ. कैनेडी कौन थे और उनकी हत्या कैसे हुई थी आइए जानते हैं....
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। John F Kennedy assassination अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से पदभार संभाला है, वो एक्शन मोड में हैं। पहले मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी घोषित करना और फिर अप्रवासियों को देश से बाहर का रास्ता दिखाना। ट्रंप यहीं नहीं रुके, उन्होंने बाइडन के कई फैसलों को भी पलटा।
इसी बीच ट्रंप ने जॉन एफ. कैनेडी, सीनेटर रॉबर्ट एफ. कैनेडी और समाज सुधारक मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्याओं से संबंधित फाइलों को भी सार्वजनिक कर दिया है।
फाइलों को सार्वजनकि करने से पहले ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर जॉन एफ. कैनेडी की हत्या से संबंधित शेष सरकारी फाइलें सार्वजनिक करने का एलान किया था।
आखिर जॉन एफ. कैनेडी कौन थे और उनकी हत्या कैसे हुई थी, आइए जानते हैं....
कौन थे जॉन एफ कैनेडी?
जॉन एफ. कैनेडी (जॉन फिट्जगेराल्ड कैनेडी) अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति थे। उन्होंने वर्ष 1961 से 1963 तक सत्ता संभाली, जो इस पद पर चुने जाने वाले सबसे युवा व्यक्ति थे। 22 नवंबर 1963 को जब कैनेडी को सत्ता संभाले तीन साल भी नहीं हुए थे, टेक्सास के डलास में उनकी हत्या कर दी गई।
फोटो सोर्स- रायटर
जॉन एफ कैनेडी की हत्या कहां और कब हुई?
- जॉन कैनेडी की हत्या हुए 60 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन 22 नवंबर 1963 को उनको किसने मारा इस राज आज तक नहीं खुल पाया।
- कैनेडी की हत्या टेक्सास में हुई थी और तब से ही इसके पीछे षड्यंत्र की बात कही जाती रही है।
- जॉन एफ. कैनेडी की हत्या उस समय कर दी गई थी, जब वे टेक्सास के डलास में राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए लोगों के काफिले में सवार थे। उनके साथ प्रथम महिला जैकलीन कैनेडी, टेक्सास के गवर्नर जॉन कोनली और कोनली की पत्नी नेली भी थीं।
- कैनेडी अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव अभियान के मद्देनजर टेक्सास की जनता से मिल रहे थे।
- उस दौरान उप राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन और उनकी पत्नी लेडी बर्ड जॉनसन भी उसी काफिले का हिस्सा थे, जो राष्ट्रपति की कार से सिर्फ दो कार पीछे थे।
कैनेडी की हत्या कैसे और किसने की?
जब कैनेडी का काफिला डाउनटाउन रूट के अंत के करीब था, तभी टेक्सास स्कूल बुक डिपोजिटरी से गोलियों की आवाजे सुनाई दीं। जॉन एफ. कैनेडी को पूर्व अमेरिकी मरीन सैनिक ली हार्वे ओसवाल्ड ने गोली मारी थी। दी थी।
इसके बाद कैनेडी को पार्कलैंड अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हत्यारे ओसवाल्ड का क्या हुआ?
24 वर्षीय ली हार्वे ओसवाल्ड को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके दो दिन बाद उस पर मुकदमा शुरू होने से पहले ही जेल लाते समय नाइट क्लब के मालिक जैक रूबी ने ओसवाल्ड की गोली मारकर हत्या कर दी।
अगले वर्ष, राष्ट्रपति लिंडन बी. जॉनसन ने हत्या की जांच के लिए वॉरेन आयोग की स्थापना की। जांच पूरी होने के बाद ये निष्कर्ष निकला की हत्यारा ओसवाल्ड अकेला ही था और साजिश का कोई सबूत नहीं मिला।
कैनेडी की हत्या पर किस बात का शक?
- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या पर कई सवाल उठते रहे हैं। कई कॉन्स्पिरेसी थ्योरी सामने आती रही है।
- ये सवाल उठता रहा है कि आखिर कैनेडी की हत्या से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया?
- कुछ लोगों का दावा है कि कैनेडी की हत्या एक षडयंत्र थी और हत्यारा ओसवाल्ड केवल एक मोहरा था।
- ये भी कहा जाता रहा है कि क्यूबा से तनाव के कारण पूर्व राष्ट्रपति की हत्या हुई, हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, ये साफ होना बाकी है।
- कैनेडी की हत्या पर वॉरेन आयोग की रिपोर्ट में कई विरोधाभास मिले थे, जिससे लोगों के मन में संदेह पैदा हुआ।
ट्रंप ने किया था ये वादा
ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में वादा किया था कि वो कैनेडी हत्याकांड से जुड़े 80,000 पन्नों वाले संपूर्ण खुफिया रिकॉर्ड पहली बार जनता के सामने लाएंगे। ट्रंप ने कहा था कि जब मैं व्हाइट हाउस लौटूंगा, तो मैं जेएफके हत्याकांड से संबंधित सभी दस्तावेजों को सार्वजनिक करूंगा और उन्हें खोलूंगा। 60 साल हो गए हैं, अमेरिकी लोगों के लिए सच्चाई जानने का समय आ गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।