Joe Biden: मंच से लड़खड़ा कर गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
Joe Biden राष्ट्रपति जो बाइडन गुरुवार को अमेरिकी वायु सेना अकादमी के एक कार्यक्रम के दौरान फिसलकर गिर पड़े। हालांकि उनके गिरने के तुरंत बाद सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें उठाया और व्हाइट हाउस ने कहा कि वह ठीक हैं।
कोलोराडो (अमेरिका), एपी। राष्ट्रपति जो बाइडन गुरुवार को अमेरिकी वायु सेना अकादमी के एक कार्यक्रम के दौरान फिसलकर गिर पड़े। हालांकि, उनके गिरने के तुरंत बाद सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें उठाया और व्हाइट हाउस ने कहा कि वह ठीक हैं।
मंच से गिरे जो बाइडन
बता दें कि जो बाइडन स्प्रिंग्स,कोलोराडो में कार्यक्रम के दौरान सलामी और हैंडशेक के साथ स्नातकों का अभिवादन कर रहे थे। तभी वह मंच के सामने गिर पड़े। वायु सेना के एक अधिकारी के साथ-साथ उनके सुरक्षाकर्मियों ने उनकी मदद की।
व्हाइट हाउस ने बाइडन को बताया ठीक
व्हाइट हाउस के संचार निदेशक बेन लाबोल्ट ने ट्वीट किया, "वह ठीक हैं। वह हाथ मिलाते समय मंच पर एक सैंडबैग से टकराकर गिर गए थे।'' बता दें कि बाइडन 80 वर्ष के हो चुके हैं। इससे पहले भी ऐसी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।