Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Rally Firing: हमले में घायल ट्रंप को बाइडन ने लगाया फोन, अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने पेन्‍सिलवेनिया के गवर्नर और मेयर से भी की बात

    Updated: Sun, 14 Jul 2024 01:47 PM (IST)

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ इसके बाद घायल ट्रंप ने भी हमले को लेकर पहली प्रतिक्रिया दे दी है। अब खबर आ रही है कि घटना के बाद राष्ट्रपति बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बात की। इस घटना के सिलसिले में उन्होंने गवर्नर जोश शापिरो और बटलर मेयर बॉब डैंडोय से भी बात की है।

    Hero Image
    ट्रंप पर हमले के बाद बाइडन ने फोन पर की बात (फोटो-सोशल मीडिया)

    पीटीआई, शिकागो। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद जो बाइडन ने उनसे फोन पर बातचीत की है। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा, राष्ट्रपति बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से बात की। राष्ट्रपति ने पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो और बटलर मेयर बॉब डेंडोय से भी बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइडन इस हफ्ते डेलावेयर में अपने घर पर थे लेकिन आधी रात को व्हाइट हाउस लौट आए। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा, 'कल सुबह व्हाइट हाउस में उन्हें घरेलू सुरक्षा और कानून प्रवर्तन अधिकारियों से जानकारी मिली।' बाइडन ने सीक्रेट एजेंसी और गोलीबारी पर प्रतिक्रिया देने में शामिल सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को धन्यवाद भी दिया।

    सीक्रेट सर्विस के हेड ने बाइडन को दी जानकारी

    जब गोलीबारी हुई तब राष्ट्रपति बाइडन डेलावेयर चर्च में थे। उन्हें सीक्रेट सर्विस के हेड किम्बर्ली चीटल, होमलैंड सुरक्षा सचिव एलेजांद्रो मयोरकास और होमलैंड सुरक्षा सलाहकार लिज शेरवुड-रान्डेल ने जानकारी दी है।

    पेंसिल्वेनिया पुलिस ने बताया कि ट्रंप पर करीब 400 फीट दूर मौजूद इमारत की छत से फायरिंग की गई थी। AR-15 राइफल से 8 राउंड गोलियां चलाई गईं। पहले राउंड में 3 और दूसरे राउंड में 5 गोलियां चलीं। बता दें क जब उन पर गोली लगी तब वो मंच से रैली को संबोधित कर रहे थे।

    रैली में शामिल लोगों के लिए की प्रार्थना

    बाइडन ने घटना के बाद, एक्स पर भी अपने विचार शेयर किए थे। उन्होंने लिखा था, मैं यह सुनकर आभारी हूं कि वह सुरक्षित है। मैं उनके और उनके परिवार और रैली में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, क्योंकि हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।

    दूसरी ओर ट्रंप के कुछ करीबी सहयोगी इस घटना के लिए बाइडन को ही दोषी ठहरा रहे हैं। एक रिपब्लिकन नेता ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए राष्ट्रपति बाइडन पर लोगों को 'हत्या के लिए उकसाने' का आरोप लगाया है। हालांकि इस घटना को लेकर अभी जांच जारी है और घटना को हत्या की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें: Trump Rally Firing: ट्रंप की पार्टी 'रिपब्लिकन' से ही है हमलावर, 20 साल के थॉमस मैथ्यू कुक ने AR-15 राइफल से चलाई थी गोली