Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइडन प्रशासन में भारतवंशियों का जलवा, इन पदों पर फिर से नामित हुए आधे से दर्जन भारतीय-अमेरिकी

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 10:51 AM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कम से कम आधा दर्जन भारतीय अमेरिकियों को महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर फिर से नामित किया है। बाइडन द्वारा नामांकित और सीनेट में भेजे जाने वालों में 54 साल के रिचर्ड वर्मा और 45 साल के डॉ. विवेक हालेगेरे मूर्ति हैं।

    Hero Image
    बाइडन प्रशासन में भारतवंशियों का जलवा, इन पदों पर फिर से नामित हुए आधे से दर्जन भारतीय-अमेरिकी

    वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (joe Biden)ने कम से कम आधा दर्जन भारतीय अमेरिकियों को महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर फिर से नामित किया है। इसकी पुष्टि पिछली कांग्रेस में सीनेट द्वारा नहीं की जा सकी थी। मंगलवार को सीनेटरों के शपथ ग्रहण और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ 118वीं कांग्रेस शुरू हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है ये भारतीय अमेरिकी?

    बाइडन द्वारा नामांकित और सीनेट में भेजे जाने वालों में 54 साल के रिचर्ड वर्मा और 45 साल के डॉ. विवेक हालेगेरे मूर्ति हैं। रिचर्ड वर्मा को डिप्टी सेक्रेट्री ऑफ स्टेट फॉर मैनेजमेंट एंड रिसोर्स (प्रबंधन और संसाधन राज्य के उप सचिव) और डॉ. विवेक को विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड में अमेरिका के प्रतिनिधि बनाया गया है।

    Covid-19 China: चीनी मीडिया ने कोविड लहर की गंभीरता को किया कम, WHO ने मांगी विस्तृत जानकारी

    रिचर्ड वर्मा (Richard Rahul Verma)

    रिचर्ड वर्मा ने 16 जनवरी 2015 से 20 जनवरी 2017 तक भारत में पूर्व अमेरिकी राजदूत के रूप में कार्य किया है। वह वर्तमान में मास्टरकार्ड में मुख्य कानूनी अधिकारी और वैश्विक सार्वजनिक नीति के प्रमुख हैं। अमेरिकी सीनेट ने मार्च 2021 में पुष्टि की थी कि मूर्ति देश के 21वें सर्जन जनरल के रूप में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के अधीन 19वें सर्जन जनरल के रूप में कार्य किया था।

    भारतीय समुदाय के साथ बाइडेन के रिश्ते

    बाइडन ने सीनेट में अंजलि चतुर्वेदी को जनरल काउंसिल, वेटरन्स अफेयर्स विभाग, रवि चौधरी को वायु सेना के सहायक सचिव, गीता राव गुप्ता को वैश्विक महिला मुद्दों के लिए बड़े स्तर पर राजदूत, और राधा अयंगर प्लंब रक्षा की एक उप अवर सचिव के रूप में फिर से मनोनीत किया है। इन सभी प्रमुख प्रशासनिक पदों को बाइडन ने पिछली कांग्रेस में नामित किया था, लेकिन सीनेट द्वारा उनकी पुष्टि नहीं की गई थी।

    बाइडन ने अपने सीनेटर दिनों से भारतीय समुदाय के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखे हैं। वह अक्सर अपने भारतीय संबंधों के बारे में मजाक करते हैं। उन्होंने 2020 में भारतीय मूल की कमला हैरिस को अपना रनिंग मेट चुनकर इतिहास रच दिया था। व्हाइट हाउस में बनाई गई भारतीय-अमेरिकियों की सूची दर्शाती है कि व्हाइट हाउस के अंदर या बाइडन के ओवल कार्यालय में केवल कुछ ही बैठकें होंगी जिनमें भारतीय-अमेरिकी उपस्थिति नहीं होगी।

    Kevin McCarthy: अमेरिकी स्पीकर का चुनाव हार गए केविन मैककार्थी, बहुमत का आंकड़ा भी नहीं कर पाए पार

    Afghanistan Women: 'हम अफगान की महिलाओं के साथ खड़े हैं', अमेरिका ने की तालिबान के हालिया कदम की कड़ी निंदा