Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लापता' अमेरिकी राष्ट्रपति नजर आ ही गए, अफवाहों को मात देकर व्हाइट हाउस पहुंचे जो बाइडन; VIDEO

    पिछले कुछ दिनों से कोविड पॉजिटिव बाइडन की हेल्थ बुलेटिन भी सार्वजनिक रूप से बाहर नहीं आ रही है। सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति को लेकर अलग-अलग सवाल पूछे जा रहे हैं। सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक सवाल वायरल है व्हेयर इज जो जिसका मतलब है की जो बाइडन कहां हैं? इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर एक ताजा जानकारी सामने आई है।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 24 Jul 2024 09:11 AM (IST)
    Hero Image
    कोविड पॉजीटिव जो बाइजन की ताजा वीडियो सामने आई है।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ न लड़ने का फैसला कर लिया है। उनकी जगह कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनाया गया है। कुछ दिनों पहले जानकारी सामने आई थी राष्ट्रपति बाइडन कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं, वो हॉस्पिस केयर में हैं। उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जब कोई व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो और वो जीवन के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका होता है तो उस समय उसकी जो देखभाल की जाती है उसे हॉस्पिस केयर कहते हैं।

    बाइडन के स्वास्थ्य को लेकर लोग पूछ रहे सवाल

    पिछले कुछ दिनों से कोविड पॉजिटिव बाइडन की हेल्थ बुलेटिन भी सार्वजनिक रूप से बाहर नहीं आ रही है। सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति को लेकर अलग-अलग सवाल पूछे जा रहे हैं।

    सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक सवाल वायरल है 'व्हेयर इज जो' जिसका मतलब है की जो बाइडन कहां हैं? यह सवाल सभी के जुबान पर बना हुआ है और लोग आश्चर्य कर रहे हैं कि आखिर जो बाइडन हैं कहां। सोशल मीडिया पर बाइडन के स्वास्थ्य को लेकर कई अफवाहें फैलाई जा रही है। 

    जो बाइडन का ताजा वीडियो आया सामने  

    इसी बीच बाइडन की एक ताजा वीडियो सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो एयर फोर्स वन विमान के जरिए वाइट हाउस रवाना हो रहे हैं।

    कमला हैरिस ने की बाइडन की प्रशंसा

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने सोमवार को मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धियों का विरासत आधुनिक इतिहास में बेजोड़ है। हैरिस ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने अपने एक ही कार्यकाल के दौरान अधिकांश राष्ट्रपतियों की विरासत को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रचा है।