Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लिख कर रख लें...' अगर ट्रंप जीत गए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव तो क्या होगा? जो बाइडन ने इंटरव्यू में दी चेतावनी

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 11 Aug 2024 10:00 PM (IST)

    Joe Biden first TV Interview अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दावा किया है कि ट्रंप अमेरिकी सुरक्षा के लिए एक वास्तविक खतरा हैं। राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद पहली बार जो बाइडन टीवी इंटरव्यू पर नजर आए। बाइडन ने कहा कि मेरे शब्दों को याद रखें अगर वह यह चुनाव जीतते हैं तो देखिए क्या होता है।

    Hero Image
    अगर ट्रंप जीत गए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव तो क्या होगा? (Image: Agency)

    एएफपी, वाशिंगटन। US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद पहली बार राष्ट्रपति जो बाइडन टीवी पर नजर आए। अपने पहले टीवी साक्षात्कार में उन्होने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने दावा किया कि 'ट्रंप अमेरिकी सुरक्षा के लिए एक वास्तविक खतरा हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइडन ने दी चेतावनी

    रविवार को सीबीएस न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में बाइडन ने चेताया कि 'मेरे शब्दों को याद रखें, अगर वह यह चुनाव जीतते हैं, तो देखिए क्या होता है। वह अमेरिकी सुरक्षा के लिए एक वास्तविक खतरा हैं। देखिए, हम विश्व इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं और लोकतंत्र ही इसकी कुंजी है।'

    पहली डिबेट में बाइडन का खराब प्रदर्शन 

    81 वर्षीय बाइडन का ट्रंप के खिलाफ पहली डिबेट में खराब प्रदर्शन होने के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू के दौरान बाइडन ने स्वीकारा की वे बहस में विफल रहे लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि स्वास्थ्य के लिहाज से उन्हें 'कोई गंभीर समस्या नहीं है।'

    राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने को लेकर बाइडन ने कहा कि, डेमोक्रेटिक पार्टी के अन्य राजनेताओं को डर था कि वे उनके अवसरों को नुकसान पहुचा सकते है। उनकी एकमात्र प्राथमिकता ट्रंप को सत्ता में लौटने से रोकना है। बाइडन ने कहा कि उन्हें नौकरियों, निवेश और कोविड रिकवरी के मामले में अपने रिकॉर्ड पर गर्व है। उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए कड़ी मेहनत करने की कसम खाई, जिन्होंने बैलट पर उनकी जगह ली है।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी टीम का दावा, ईरान ने किया संवेदनशील डाटा हैक

    यह भी पढ़ें: US Election: 'ट्रंप का चुनावी अभियान ईरान ने किया हैक', पूर्व राष्ट्रपति की टीम ने दस्तावेज लीक होने का किया दावा

    comedy show banner
    comedy show banner