Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: व्हाइट हाउस में होगी जो बाइडन और डोनाल्‍ड ट्रंप की मुलाकात, सत्ता हस्तानांतरण पर होगी चर्चा

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 10 Nov 2024 01:18 AM (IST)

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया और वहां की जनता ने डोनाल्ड ट्रंप को अपना नेता चुन लिया। वहीं व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ओवल ऑफिस में मुलाकात करेंगे। इससे पहले जो बाइडन ने चुनावी जीत के बाद सत्ता के व्‍यवस्थित हस्‍तांतरण का वादा किया था।

    Hero Image
    व्हाइट हाउस में होगी जो बाइडन और डोनाल्‍ड ट्रंप की मुलाकात

     एपी, वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया और वहां की जनता ने डोनाल्ड ट्रंप को अपना नेता चुन लिया। वहीं, व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ओवल ऑफिस में मुलाकात करेंगे। इससे पहले जो बाइडन ने चुनावी जीत के बाद सत्ता के व्‍यवस्थित हस्‍तांतरण का वादा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाइट हाउस ने शनिवार को कहा कि बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप ओवल ऑफिस में सुबह 11:00 बजे (1600 GMT) मिलेंगे। पांच नवंबर के चुनाव में ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ऐतिहासिक वापसी की, जिससे यह तय हो गया कि एक दशक से अधिक की अमेरिकी राजनीति पर उनकी कट्टरपंथी, विघटनकारी दक्षिणपंथी राजनीति का प्रभाव पड़ा है।

    ट्रंप ने बड़ी जीत हासिल की

    डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है। जनवरी महीने में ट्रंप पदभार ग्रहण करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप को 50.9% वोट मिले। वहीं कमला हैरिस को 47.6% फीसदी मत मिले। इलेक्टोरल कॉलेज में ट्रंप को 295 और कमला हैरिस को 226 वोट मिले। अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है।

    चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध शरणार्थी, कारोबार, महंगाई और अर्थव्यवस्था को मुद्दा बनाया। बाइडन की नीतियों और उम्र को भी हथियार की तरह इस्तेमाल किया। ट्रंप की यह नीति काम कर गई। उधर, कमला हैरिस का प्रचार पर्यावरण, गर्भपात और एलजीबीटीक्यू पर अधिक केंद्रित था। इन मुद्दों पर अधिकांश मतदाताओं ने ध्यान नहीं दिया।

    सर्पे में था ट्रंप की जीत का अनुमान

    न्यूयॉर्क टाइम्स के सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का अनुमान लगाया गया था। इस सर्वे के अनुसार, ट्रंप को 285 इलेक्टोरल वोट मिल सकते हैं।

    ईरान के विदेश मंत्री ने ट्रंप की हत्या की साजिश से किया इनकार

    ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कथित साजिश में तेहरान के शामिल होने के अमेरिका के आरोपों का खंडन किया है। अराक्ची ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट में दोनों शत्रु देशों के बीच भरोसा बनाने का आह्वान किया।

    इससे पहले अमेरिका के मैनहट्टन में अदालत में दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक अधिकारी ने पिछले सितंबर में एक व्यक्ति से ट्रंप की निगरानी और मारने की साजिश रचने के लिए कहा था। शिकायत में कहा गया है कि फरहाद शकेरी ने एफबीआइ एजेंटों से पूछताछ के दौरान कथित साजिशों के कुछ विवरणों को उजागर किया था।