Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत और अमेरिका के बीच संबंधों की आधारशिला है शिक्षा', पीएम मोदी से मिलकर बोलीं जिल बाइडन

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 05:39 AM (IST)

    अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने बुधवार को पीएम मोदी के साथ अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन का दौरा किया। जिल ने कहा कि शिक्षा भारत और अमेरिका के बीच संबंधों की आधारशिला है। दोनों देशों के छात्र एक-दूसरे के साथ सीख रहे हैं और बढ़ रहे हैं। कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए हमारे राष्ट्र सभी के लिए एक सुरक्षित स्वस्थ अधिक समृद्ध भविष्य बना सकते हैं।

    Hero Image
    'भारत और अमेरिका के बीच संबंधों की आधारशिला है शिक्षा', पीएम मोदी से मिलकर बोलीं जिल बाइडन (फोटो एएनआइ)

    वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने बुधवार को पीएम मोदी के साथ अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा भारत और अमेरिका के बीच संबंधों की आधारशिला है।

    'भारत और अमेरिका के बीच संबंधों की आधारशिला है शिक्षा'

    प्रथम महिला जिल बाइडन ने कहा कि शिक्षा भारत और अमेरिका के बीच बंधन की आधारशिला है। दोनों देशों के छात्र एक-दूसरे के साथ सीख रहे हैं और बढ़ रहे हैं। कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए, हमारे राष्ट्र सभी के लिए एक सुरक्षित, स्वस्थ, अधिक समृद्ध भविष्य बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी से मिलकर बोलीं जिल बाइडन

    अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने कहा कि पीएम मोदी के इस आधिकारिक दौरे से हम दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र को साथ ला रहे हैं, लेकिन हमारे रिश्ते सिर्फ सरकारों के बीच नहीं है। हम परिवारों और दोनों देशों के बीच दोस्ती का जश्न मना रहे हैं। अमेरिका-भारत साझेदारी गहरी और विस्तृत है क्योंकि हम वैश्विक चुनौतियों से संयुक्त रूप से निपटते हैं।

    युवाओं में निवेश करने की जरूरत- जिल बाइडन

    उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए भारत और अमेरिका को युवाओं में निवेश करने की जरूरत है, जो दोनों देशों का भविष्य हैं। उन्होंने युवाओं को अवसर प्रदान करने के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि वे उसके हकदार हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो तो हमें उन युवाओं में निवेश करने की जरूरत है जो हमारा भविष्य हैं।