Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिल क्लिंटन को जवान लड़कियां पसंद हैं...', जेफरी एपस्टीन की फाइलों में प्रिंस एंड्रयू और ट्रंप का नाम आने से सनसनी

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 04 Jan 2024 11:41 PM (IST)

    एक अमेरिकी कोर्ट में पेश किए दस्तेवेज ने पूरे देश में सनसनी पैदा कर दी है। दरअसल जैफरी एपस्टीन से जुड़े कोर्ट में पेश दस्तावेजों में कई बड़ी हस्तियों का नाम सामने आया है। इन्हीं नामों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू का भी सामने आया है। आने वाले दिनों में लगभग 200 और नाम सामने आ सकते हैं।

    Hero Image
    आने वाले दिनों में लगभग 200 और नाम सामने आ सकते हैं (फोटो, एपी)

    आईएएनएस, न्यूयॉर्क। एक अमेरिकी कोर्ट में पेश किए दस्तेवेज ने पूरे देश में सनसनी पैदा कर दी है। दरअसल, जैफरी एपस्टीन से जुड़े कोर्ट में पेश दस्तावेजों में कई बड़ी हस्तियों का नाम सामने आया है। इन्हीं नामों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू का भी सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैफरी एपस्टीन वही शख्स है जिसपर दर्जनों महिलाओं के साथ यौन शोषण करने का आरोप है। जैफरी पर आरोप है कि उसने 2002 से 2005 के बीच फ्लोरिडा में अपने घर पर महिलाओं को संबंध बनाने के लिए बुलाता था और इसके एवज में उन्हें पैसे देता था। बता दें कि 2019 में जैफरी एपस्टीन ने जेल जाने के एक महीने के बाद आत्महत्या कर ली थी।

    दस्तावेजों में 200 और नाम सामने आ सकते हैं

    एपस्टीन से जुड़े केस के 900 से अधिक पेज के दस्तावेजों को न्यूयॉर्क की एक कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को सार्वजनिक कर दिए गए। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट के आदेश के बाद दस्तावेजों का यह पहला सेट सामने आया है। आने वाले दिनों में लगभग 200 और नाम सामने आ सकते हैं। इसमें प्रमुख व्यवसायी और राजनेता भी शामिल हो सकते हैं।

    प्रिंस एंड्रयू ने मेरे साथ छेड़छाड़ की थी- महिला

    दस्तावेजों को जारी करने का आदेश देते हुए जज ने कहा कि मुकदमे में शामिल लोगों की पहचान पहले ही मीडिया कर चुकी है। इन दस्तावेजों में कई लड़कियों के बयान शामिल हैं। फाइलों में जोहाना सोजबर्ग नाम की महिला का बयान शामिल है, जिसने दावा किया है कि साल 2001 में एप्सटीन के मैनहट्टन वाले अपार्टमेंट के अंदर सोफे पर बैठे हुए प्रिंस एंड्रयू ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी।

    प्रिंस एंड्रयू ने केस को रफा-दफा करने के लिए लाखों डॉलर दिए

    इसके अलावा इन दस्तावेजों में मैक्सवेल और वर्जीनिया रॉबर्ट्स गिफ्रे नाम की महिलाओं के बयान भी शामिल हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि प्रिंस एंड्रयू ने मुकदमे को रफा-दफा करने के लिए लाखों डॉलर दिए थे। दोनों ने आरोप लगाया है किजब वह 17 साल की थीं, तब एंड्रयू ने उनका यौन शोषण किया था। हालांकि, प्रिंस एंड्रयू ने इन आरोपों से हमेशा इनकार करते हुए कहा है कि वह गिफ्रे से कभी नहीं मिले थे।

    बिल क्लिंटन को जवान लड़कियां पसंद हैं- मैक्सवेल

    फाइलों में जैफरी एपस्टीन की सहयोगी मैक्सवेल की गवाही भी शामिल है। मैक्सवेल ने एक बयान में कहा था कि बिल क्लिंटन ने एप्सटीन के प्राइवेट जेट से कई बार यात्रा की थी। मैक्सवेल ने कहा है कि एक बार जैफरी एप्सटीन ने उसे कहा था कि क्लिंटन को जवान लड़कियां पसंद हैं।

    दस्तावेजों में सोजबर्ग की गवाही में ट्रम्प का नाम

    वहीं बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दस्तावेजों में सोजबर्ग की गवाही भी शामिल है, जिसमें कहा गया है कि एपस्टीन ने उसे बताया था कि वह अपने न्यू जर्सी कैसीनो में जाने के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से संपर्क करेगा।

    ये भी पढ़ें: इमरान खान की पार्टी का चुनाव चिह्न 'बैट' बचेगा या जाएगा? PTI ने आखिरी कोशिश में खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा