Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में बीच स्टेज पर आई एक बच्ची और जीत लिया सबका दिल; आखिर कौन थी वो?

    डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार शपथ ली। ट्रंप के साथ जेडी वांस ने भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। जेडी वांस ने भारतीय मूल की महिला उषा से शादी की है और उनके तीन बच्चे हैं। शपथ ग्रहण के दौरान वांस की बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने उसे काफी क्यूट बताया है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Tue, 21 Jan 2025 05:26 PM (IST)
    Hero Image
    यूएस कैपिटल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया था (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली। उनके साथ जेडी वांस ने भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। वांस अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति बने हैं। इसके लिए यूएस कैपिटल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेडी वांस अमेरिका के सबसे युवा उपराष्ट्रपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं। शपथ ग्रहण के दौरान वांस की पत्नी उषा और बेटी मिराबेल रोज वांस भी मौजूद थे। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

    पर्सनल जिंदगी काफी प्राइवेट

    जेडी वांस की बेटी की क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत दिया है। मिराबेल का जन्म दिसंबर 2021 में हुआ था। पहली बार उसे रील कैंपेन वीडियो में देखा गया था। हालांकि जेडी वांस अपने परिवार को कैमरों से दूर और निजी जिंदगी को काफी प्राइवेट रखते हैं।

    जेडी वांस के तीन बच्चे हैं

    (फोटो: पीटीआई)

    जब जेडी वांस अपने पद की शपथ ले रहे थे, उस वक्त उनकी 3 साल की बेटी मिराबेल वहीं मौजूद थी। एक तरफ वांस का शपथ चल रहा था, तो दूसरी तरफ मिराबेल अपनी मां की गोद में अंगूठा चूस रही थी और उसकी अन्य उंगलियों पर प्लास्टर चिपका हुआ था।

    भारतीय मूल की महिला से शादी

    • जेडी वांस ने तेलगु भाषी प्रवासी भारतीय परिवार की बेटी उषा से कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में शादी की थी। दोनों के दो बेटे और एक बेटी है। पहला बेटा इवान ब्लेन वांस 8 साल का है, जबकि दूसरा बेटा विवेक वांस 4 साल का है।
    • जेडी वांस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि बेटी के आने के बाद उनकी जिंदगी बहुत बेहतर हो गई है। जेडी और उषा येल लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान मिले थे। दोनों ने 2014 में शादी रचा ली थी। वांस परिवार अपने सोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीरे काफी कम ही शेयर करता है।

    पैरेंटिंग को लेकर काफी सजग

    जेडी वांस की पत्नी ने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि पैरेंटिंग में दोनों के धार्मिक विश्वास का अहम रोल होता है। उषा ने कहा था कि 'कई बातों पर हम सहमत होते हैं। खासकर जब फैमिली लाइफ और बच्चों के पालन-पोषण की बात आती है। मुझे लगता है कि इसकी वजह है कि हम काफी बात करते हैं।'

    जेडी वांस ने अपनी किताब हिलबिली एलगी में अपने परिवार और बचपन का जिक्र किया है। इनमें उन्होंने बताया है कि उनकी मां को शराब की लत थी और उनके कई रिलेशनशिप फेल रहे। उनके ग्रांड पैरेंट ही उनके गार्जियन बने थे।

    यह भी पढ़ें: Trump की जान बचाने वाले को मिला सबसे बड़ा इनाम, राष्ट्रपति ने किसे बनाया सीक्रेट सर्विस का चीफ?