Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    James Webb Telescope: जेम्स वेब टेलीस्कोप ने कैद की विस्फोट होते तारे की फोटो, NASA ने जारी की शानदार तस्वीरें

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 01:25 AM (IST)

    नासा के वैज्ञानिकों ने जेम्स वेब टेलीस्कोप के जरिए अंतरिक्ष में एक विशालकाय तारे की फोटो खींची है। यह लुभावनी फोटो सुपरनोवा अवशेष कैसिओपिया ए (कैस ए) तारे की है जिसमें महा विस्फोट हुआ है। कैसिओपिया ए तारा पूरे ब्रह्मांड में सबसे गहन शोध किए गए सुपरनोवा अवशेषों में से एक है। हबल टेलीस्कोप ने तारे में विस्फोट के बाद और इसके फैले हुए अवशेषों को तस्वीरों में उतारा है।

    Hero Image
    जेम्स वेब टेलीस्कोप ने विस्फोट होते तारे की फोटो कैद की (फोटो, नासा)

    डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। नासा के वैज्ञानिकों ने जेम्स वेब टेलीस्कोप के जरिए अंतरिक्ष में एक विशालकाय तारे की फोटो खींची है। यह लुभावनी फोटो सुपरनोवा अवशेष कैसिओपिया ए (कैस ए) तारे की है, जिसमें महा विस्फोट हुआ है।

    नासा के मुताबिक, यह फोटो पहले व्हाइट हाउस के कैलेंडर का एक हिस्सा था। इसको छुट्टियों के मौसम के जादू, आश्चर्य और खुशी को उजागर करने के लिए अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने लॉन्च किया था।

    कैसिओपिया ए तारा पूरे ब्रह्मांड में सबसे गहन शोध किए गए सुपरनोवा अवशेषों में से एक है। हबल टेलीस्कोप ने इस विशालकाय तारे में विस्फोट के बाद और इसके फैले हुए अवशेषों को अपनी तस्वीरों में उतारा है। बता दें कि जेम्स वेब टेलीस्कोप हबल टेलीस्कोप को फोटो लेने में मदद करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: Palestine Economy: इजरायल-हमास युद्ध का असर! विश्व बैंक ने बताया, फलस्तीन की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से चौपट हुई