Jack Teixeira: कौन है 21 साल का जैक, कैसे लगाई अमेरिका के खुफिया दस्तावेजों पर सेंध
हाल ही में अमेरिका के खुफिया दस्तावेज एक 21 साल के लड़के ने लीक किए। जिसके बाद पूरे विश्व में अमेरिका का मजाक उड़ रहा है। FBI ने गुरुवार को इस मामले में US एयर नेशनल गार्ड के एक 21 वर्षीय सदस्य जैक डगलस टेक्सीरा को गिरफ्तार कर लिया।

बोस्टन, एजेंसी। हाल ही में अमेरिका के खुफिया दस्तावेज (Secret Documents) लीक हो गए। जिसके बाद पूरे विश्व में अमेरिका का मजाक उड़ाया जा रहा है। वहीं, FBI ने गुरुवार को इस मामले में US एयर नेशनल गार्ड के एक 21 वर्षीय सदस्य जैक डगलस टेक्सीरा को गिरफ्तार किया था।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह शख्स जिसने दुनिया के सामने अमेरिका के कई राजों को तार-तार कर दिया है वह मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड था। इस शख्स का नाम है जैक टेक्सीरा। युवक की उम्र महज 21 साल है। बचपन से ही गेम्स और हथियारों को शौकीन जैक ने गेमिंग ग्रुप में इन सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स को शेयर किया था।
वहीं जैक की गिरफ्तारी से पहले ही FBI को इस बात का पता चल चुका था कि सभी सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स शेयर करने वाला शख्स अमेरिका के मिलिट्री बेस में ही तैनात है। इस जानकारी के बाद से ही FBI दो दिन से जैक पर नजर रख रही थी। इसके बाद उसे शिकेंज में लिया गया।
आइए जानते हैं कि आखिर कैसे एक 21 वर्षीय जैक टैक्सीरा ने अमेरिका की खुफिया जानकारी पर सेंध लगाई।
कौन है जैक टेक्सीरा
जैक टेक्सीरा मैसाचुसेट्स में ओटिस एयर नेशनल गार्ड बेस में प्रथम श्रेणी के एक एयरमैन था। उसके सेवा रिकॉर्ड से ये जानकारी सामने आई थी। वह 2019 में एयर नेशनल गार्ड में शामिल हुआ था और सैन्य संचार नेटवर्क के लिए जिम्मेदार एक IT विशेषज्ञ के रूप में काम किया।
बता दें कि जैक ने अमेरिका के कई सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स गेमर्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डिस्कॉर्ड के चैटरूम में शेयर किए थे। जैक के ग्रुप का नाम ‘ठग शेकर सेंट्रल’ था।
जैक इसलिए भी पूरी दुनिया में फेमस हो रहा है क्योंकि जिन डॉक्यूमेंट्स को जैक ने शेयर किया था उनमें अमेरिका ही नहीं NATO देशों की भी बेहद खुफिया जानकारियां दी शामिल थी।
यूक्रेन में NATO की फौजें भी शामिल
लीक हुए डॉक्यूमेंट्स में खुलासा हुआ है कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग में यूक्रेन की ओर से सिर्फ यूक्रेनी सेना नहीं लड़ रही है। डॉक्यूमेंट्स में खुलासा हुआ है कि यूक्रेन में इस वक्त 14 अमेरिकी टुकड़ियां, 50 ब्रिटेन की टुकड़ियां मौजूद हैं जो कि रूस से सीधें तौर पर लोहा ले रही हैं।
इतना ही नहीं NATO ग्रुप के कई देशों की टुकड़ियां भी इस वक्त यूक्रेन में अपना डेरा जमाए बैठीं हैं। लातविया की 17, फ्रांस की 15 और नीदरलैंड्स की 1 टुकड़ी यूक्रेन की सैन्य गतिरोध में मदद कर रही हैं।
इस खुलासे के बाद से वह सभी देश सकते में आ गए हैं जो कि दावा कर रहे थे कि वह यूक्रेन की मदद हथियारों के जरिए कर रहे हैं. इन डॉक्यूमेंट्स में यह बात सामने आई है कि न सिर्फ हथियारों के जरिए बल्कि दुनिया के कई बड़े देश जिसमें अमेरिका भी शामिल हैं सैन्य सहायता भी यूक्रेन को उपलब्ध करवा रहे हैं.
जैक ने कैसे लीक किए दस्तावेज?
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, Teixeira, स्क्रीन-नाम OG के तहत, ठग शेकर सेंट्रल नामक एक निजी डिस्कॉर्ड सर्वर (गेमर्स के साथ लोकप्रिय एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म) का एक सक्रिय सदस्य था। लगभग 24 के केवल-निमंत्रण समूह ने बंदूक, सैन्य गियर और भगवान में रुचि रखने वाले अपने ज्यादातर किशोर सदस्यों के लिए एक समुदाय के रूप में काम किया।
टेक्सीरा ने कथित तौर पर अपने ग्रुप में सीक्रेट दस्तावेज़ों को शेयर करना शुरू किया (जिसमें गैर-अमेरिकी देशों के सदस्य शामिल थे)। सबसे पहले उसने सीक्रेट दस्तावेजों को ट्रांसक्राइब (transcribing sensitive details) किया और बाद में दस्तावेजों की तस्वीरें साझा कीं। जिसके बाद ये तस्वीरें अन्य समूहों पर साझा होने के बाद ट्विटर पर भी वायरल होने लगी।
हालांकि दस्तावेजों की संख्या कितनी थी इसकी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अनुमान है कि 300 से अधिक खुफिया दस्तावेजों को इस तरीके से शेयर किया गया था।
एक 21 साल के युवक ने इन सीक्रेट दस्तावेजों तक कैसे बनाई पहुंच?
यह एक ऐसा सवाल है जो व्यापक रूप से पूछा जा रहा है। एसोसिएटेड प्रेस ने एक रिपोर्ट में कहा कि लीक हुए सीक्रेट दस्तावेजों स्लाइड्स को आम तौर पर सुरक्षित कंप्यूटर टर्मिनलों या विशेष टैबलेट्स के माध्यम से साझा किया जाता है जो ब्रीफिंग के दौरान वितरित किए जाते हैं।
एक बार यह हो जाने के बाद वापस आ जाते हैं और अगर इन्हें प्रिंट किया गया होता (जैसा कि टेक्सीरा ने कथित तौर पर किया था), यह सुरक्षित प्रिंटर के माध्यम से किया गया होता जो प्रिंटआउट का अनुरोध करने वाले प्रत्येक कर्मियों के विवरण लॉग करता है। अनिवार्य प्रशिक्षण के आधार पर वर्गीकृत दस्तावेजों को संभालने के लिए सुरक्षा मंजूरी प्रदान की जाती है।
पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने कहा कि जब आप अपनी स्थिति के आधार पर सेना में शामिल होते हैं तो आपको सुरक्षा मंजूरी की आवश्यकता हो सकती है और यदि आप खुफिया समुदाय में काम कर रहे हैं और आपको सुरक्षा मंजूरी की आवश्यकता है, तो आप उचित पुनरीक्षण से गुजरने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेवा सदस्य जो सुरक्षा मंजूरी प्राप्त करता है, एक गैर-प्रकटीकरण समझौते (non-disclosure agreement) पर हस्ताक्षर करता है और खुफिया जानकारी को संभालने के लिए सेना के सख्त दिशानिर्देशों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि ये लीक एक जानबूझकर किया गया आपराधिक काम था, जो उन दिशानिर्देशों का उल्लंघन था।
जैक के साथ क्या हो सकता है?
अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड के अनुसार, 21 वर्षीय व्यक्ति (Jack Teixeira) पर राष्ट्रीय रक्षा सूचना (national defense information) को हटाने या प्रसारित करने का आरोप लगाया जाएगा, जो जासूसी अधिनियम के तहत एक अपराध है।
पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल राइडर ने कहा कि हम बहुत कम उम्र में ही अपने सदस्यों को काफी जिम्मेदारी सौंप देते हैं। एक युवा कॉम्बैट प्लाटून सार्जेंट के बारे में सोचें और उस जिम्मेदारी और भरोसे के बारे में सोचें जो हम उन व्यक्तियों पर डालते हैं जो युद्ध में सैनिकों का नेतृत्व करते हैं।
यूक्रेन में US-ब्रिटेन और NATO देशों की फौजें
लीक किए गए डॉक्यूमेंट्स में ये भी खुलासा हुआ है कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग में यूक्रेन की ओर से सिर्फ यूक्रेनी सेना नहीं लड़ रही है। डॉक्यूमेंट्स में से ये भी सामने आया है कि यूक्रेन में इस वक्त 14 अमेरिकी टुकड़ियां, 50 ब्रिटेन की टुकड़ियां मौजूद हैं जो कि रूस से लोहा ले रही हैं।
वहीं, इतना ही नहीं NATO ग्रुप के कई देशों की टुकड़ियां भी इस समय यूक्रेन में डेरा जमाए बैठीं हैं और यूक्रेन की मदद करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि यूक्रेन और रूस के युद्ध में यूक्रेन की सैन्य गतिरोध में लातविया की 17, फ्रांस की 15 और नीदरलैंड्स की 1 टुकड़ियां मदद कर रही हैं।
इस खुलासे के बाद से वह सभी देश सकते में आ गए हैं जो कि दावा कर रहे थे कि वह यूक्रेन की मदद हथियारों के जरिए कर रहे हैं।
लीक हुए खुफिया दस्तावेजों में यह बात भी सामने आई है कि कई देश यूक्रेन रूस युद्ध में यूक्रेन की मदद कर रहे हैं। देश न सिर्फ हथियारों के जरिए बल्कि दुनिया के कई बड़े देश जिसमें अमेरिका भी शामिल हैं सैन्य सहायता भी यूक्रेन को उपलब्ध करवा रहे हैं।
पॉलिटिशियन्स के डॉक्यूमेंट्स भी थे शामिल
जैक टेक्सीरा नाम के इस युवक ने अमेरिका के पॉलिटिशियन्स के सीक्रेट्स से लेकर यूक्रेन जंग तक के कई अहम डॉक्यूमेंट्स शेयर कर दिए हैं। जिसके बाद उसका गिरफ्तार होना तय था। अपनी गलती का अहसास होते ही जैक ने एक मैसेज भी किया था। उन्होंने अपने गेमिंग ग्रुप में लिखा, सफर अच्छा रहा, आपके लिए प्यार।
जैक ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि वह ऐसा कुछ भी करना नहीं चाहता था। उसने आगे की सभी बातें भगवान पर छोड़ दी और कहा कि अब जो भगवान चाहते हैं वहीं होगा।
जैक ने ऐसे निकाले थे सभी सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स
जैक को अमेरिका के सिक्योर फैसिलिटी में रखा गया था। इस जगह पर अंदर कुछ भी ले जाना और बाहर लाना पूरी तरह से बैन था। इसकी वजह थी कि जो भी अंदर सीक्रेट इंफोर्मेशन दी गई है, वह बाहर लीक न हो जाए। लेकिन जैक ने इसका अलग ही तरीका निकाल लिया था।
वह अंदर जाकर जो भी इंफोर्मेशन देखता था उसे पेपर और कॉपी की मदद से दूसरे कागज पर लिख लेता था। इसी तरह से उसने बेहद संवेदनशील जानकारियां भी लीक की हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।