Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UNGA: बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को परमाणु खतरे की दी धमकी, प्रधानमंत्री कार्यालय ने वापस लिया बयान

    इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। UNGA में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि मैं जब तक इजराइल का प्रधानमंत्री हूं ईरान को को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए अपनी सभी तरह के शक्तियों का प्रयोग करूंगा। हालांकि उनके इस बयान को उनके ही कार्यालय ने तुरंत वापस ले लिया।

    By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 22 Sep 2023 11:03 PM (IST)
    Hero Image
    इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए। फोटोः रायटर।

    संयुक्त राष्ट्र, एएफपी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इस मंच से ही ईरान को परमाणु धमकी दे डाली। समाचार एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है।

    नेतन्याहू के बयान को उनके कार्यालय ने लिया वापस

    UNGA में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि मैं जब तक इजराइल का प्रधानमंत्री हूं, ईरान को को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए अपनी सभी तरह के शक्तियों का प्रयोग करूंगा। हालांकि, उनके इस बयान को उनके ही कार्यालय ने तुरंत वापस लेते हुए कहा कि तैयार भाषण में परमाणु खतरे के बजाय सैन्य खतरा लिखा हुआ था। उन्होंने कहा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान को परमाणु हथियार पाने के लिए परमाणु खतरे का सामना करना होगा। जब तक मैं इजराइल का प्रधानमंत्री हूं, ईरान को को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए अपनी सभी तरह के शक्तियों का प्रयोग करूंगा।

    यह भी पढ़ेंः 'इतिहास में सबसे बड़ी सहयोग परियोजना', भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप कॉरिडोर की इजरायली पीएम नेतन्याहू ने की सराहना

    नेतन्याहू के कार्यालय ने जारी किया बयान

    इजराइल का प्रधानमंत्री नेतन्याहू के इस बयान पर उनके कार्यालय ने एक बयान जारी कर सफाई दी है। पीएम कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि तैयार भाषण में परमाणु खतरे के बजाय सैन्य खतरा लिखा हुआ था और प्रधानमंत्री भाषण के मूल पाठ पर कायम हैं। मालूम हो कि इजराइल के पास व्यापक रूप से ज्ञात लेकिन अघोषित परमाणु कार्यक्रम है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक, इजराइल के पास जनवरी तक करीब 90 परमाणु हथियारों का भंडार था।

    यह भी पढ़ेंः राष्ट्रपति बाइडन और पीएम नेतन्याहू के बीच हुई कई मुद्दों पर चर्चा, भारत इकोनॉमिक कॉरिडोर को बताया ऐतिहासिक कदम