Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलिस्तीनी-अमेरिकी नागरिकों के लिए यात्रा बनेगी आसान, इजरायल दौरे पर पहुंचा US प्रतिनिधिमंडल

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 05:30 PM (IST)

    इजराइल के विदेश विभाग ने हाल ही में घोषणा की थी कि इजरायल आने वाले फिलिस्तीनी-अमेरिकी यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह इजरायल के दौरे पर हैं। इस दौरान इजरायल-अमेरिका वीजा छूट समझौते पर विचार किया जाएगा। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि इजराइल इस सप्ताह अपनी सीमा पर स्थितियों का आकलन करेगा।

    Hero Image
    फिलिस्तीनी-अमेरिकी नागरिकों के लिए इजरायल की यात्रा बनेगी आसान (फोटो रायटर)

    जेरूसलम, रायटर। इजराइल के विदेश विभाग ने हाल ही में घोषणा की थी कि इजरायल आने वाले फिलिस्तीनी-अमेरिकी यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह इजरायल के दौरे पर हैं। इस दौरान इजरायल-अमेरिका वीजा छूट समझौते पर विचार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल दौरे पर है अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल

    इस बीच अधिकारियों ने बताया कि इजराइल इस सप्ताह अपनी सीमा पर स्थितियों का आकलन करेगा। बता दें कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने इजराइल के इमिग्रेशन कार्यालय का दौरा किया। इसके अलावा ये प्रतिनिधिमंडल वेस्ट बैंक की सीमाओं पर मौजूद चौकियों का भी दौरा करेंगे।

    फिलिस्तीनी-अमेरिकी नागरिक कर पाएंगे इजरायल की यात्रा

    दरअसल, फिलिस्तीनी-अमेरिकी नागरिकों को इजरायल की यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। वह 90 दिवसीय इजराइल की यात्रा करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी निगरानी अमेरिका करेगा, ताकि यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार न हो।

    वेस्ट बैंक में रहते हैं रिश्तेदार

    बता दें कि फिलिस्तीनी-अमेरिकी नागिरकों के रिश्तेदार वेस्ट बैंक में रहते हैं। उन्हें शिकायत थी कि अमेरिकी नागरिकता होने के कारण उन्हें यात्रा के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हालांकि, इसको लेकर अमेरिका और इजरायल सरकार की ओर से फैसला लिया गया।

    फिलिस्तीनी-अमेरिकी नागरिकों को मिलेगी राहत

    हाल ही में इजराइल के विदेश विभाग ने घोषणा की थी कि फिलिस्तीनी-अमेरिकी यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया जाएगा। इस फैसले के बाद फिलिस्तीनी-अमेरिकी नागरिकों को राहत मिलेगी और वह भी दूसरे अमेरिकी नागरिकों की तरह इजरायल की 90 दिवसीय यात्रा को आसानी से कर पाएंगे।