US ने ईरान में बरसाए बम तो अपने ही लोग हो गए खफा, सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए अमेरिकी जनता बोली- ईरान से दूर रहें ट्रंप वरना...
Iran Israel War: न्यूयॉर्क में सैकड़ों लोगों ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हालिया हमलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने फलस्तीनी झंडे लहराए और "ईरान से दूर रहो" जैसे नारे लगाए। उन्होंने इजराइल पर ईरान के साथ तनाव बढ़ाने और गाजा में सैन्य कार्रवाई का आरोप लगाया। ये लोग अमेरिका के नेतृत्व में हुए 'ऑपरेशन मिडनाइट हैमर' के खिलाफ थे, जिसे वे युद्ध की शुरुआत मान रहे थे। उन्होंने अमन का संदेश दिया और जंग बंद करने की मांग की।
न्यूयॉर्क में ईरान में जंग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। (फोटो सोर्स- रॉयटर्स )
एएनआई, न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में रविवार को सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हालिया हमलों की आलोचना की है। प्रदर्शनकारी फलस्तीनी झंडे लहरा रहे थे और उनके हाथों में "ईरान से दूर रहो" और "ईरान में जंग बंद करो" जैसे नारे लिखे तख्तियां थीं। उन्होंने इजराइल पर ईरान के साथ तनाव शुरू करने और गाजा में सैन्य कार्रवाई का आरोप लगाया।
ये लोग अमेरिका के नेतृत्व में ईरान के फोर्डो, इस्फहान और नतांज परमाणु ठिकानों पर किए गए 'ऑपरेशन मिडनाइट हैमर' के खिलाफ थे। न्यूयॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट (NYPD) ने शहर में सुरक्षा बढ़ा दी और धार्मिक, सांस्कृतिक और कूटनीतिक जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए।
हम ईरान में हो रहे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं। सावधानी के तौर पर हम धार्मिक, सांस्कृतिक और कूटनीतिक स्थानों पर अतिरिक्त संसाधन भेज रहे हैं और फेडरल पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम न्यूयॉर्क पर किसी भी संभावित प्रभाव की निगरानी जारी रखेंगे।
न्यूयॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट
ट्रंप ने बड़ी संख्या में पुलिस बल को किया तैनात
पुलिस ने सुबह ही ऐलान किया था कि शहर के अहम जगहों पर ज्यादा संसाधन तैनात किए जा रहे हैं ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। ये कदम तब उठाए गए जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया है।
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने रविवार को ईरान में अमेरिका के इस ऑपरेशन की कामयाबी की बात कही। उन्होंने कहा कि हमले अपने टारगेट को तबाह करने में सफल रहे। लेकिन न्यूयॉर्क के प्रदर्शनकारी इस सैन्य कार्रवाई को युद्ध की शुरुआत बता रहे थे। उनका कहना था कि इजराइल ने न केवल ईरान के साथ तनाव पैदा किया बल्कि गाजा में अपनी सैन्य कार्रवाइयों से और अशांति फैलाई। प्रदर्शनकारी अपने नारों और तख्तियों के जरिए अमन का संदेश दे रहे थे और जंग के खिलाफ आवाज उठा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।