Israel Iran Conflict: खतरे में इजरायल! एअर डिफेंस सिस्टम की भारी कमी, क्या युद्ध के मैदान में उतरेगा अमेरिका?
Israel Iran Conflict ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष के बीच इजरायल को रक्षात्मक हथियारों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिकी अखबार वाल स्ट्रीट जर्नल ने एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के हवाले से यह दावा किया है जिससे इजरायल की लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का सामना करने की क्षमता को लेकर चिंता पैदा हुई है।

रॉयटर, वॉशिंगटन। ईरान और इजरायल (Israel Iran Conflict) के बीच पिछले छह दिनों से जारी संघर्ष के बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि इजरायल रक्षात्मक हथियारों की कमी का सामना कर रहा है। हालांकि इजरायली सेना ने न तो इस खबर की पुष्टि की और न ही हथियारों की कमी का कोई संकेत नहीं दिया।
उसने कहा कि उसकी हवाई रक्षा प्रणालियां ज्यादातर दुश्मन मिसाइलों को सफलतापूर्वक मार गिरा रही हैं। अमेरिकी अखबार वाल स्ट्रीट जर्नल ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के हवाले से यह दावा किया। इससे इजरायल की ईरान की लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का सामना करने की क्षमता को लेकर चिंता पैदा हुई है।
इजरायल की रक्षा प्रणालियों को मजबूत कर रहा अमेरिका
यह रिपोर्ट ऐसे समय सामने आई है, जब इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि अमेरिका इससे अवगत है और शांतिपूर्वक इजरायल की रक्षा प्रणालियों को मजबूत कर रहा है। अमेरिका ने पैट्रियट और थाड मिसाइल सिस्टम को तैनात किया है।
इसके अलावा अमेरिकी युद्धपोत मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने में सहयोग कर रहे हैं। इधर, ईरान का दावा है कि उसने हाल के दिनों में उन्नत फतह-1 समेत सैकड़ों मिसाइलें दागी हैं। फतह-1 मिसाइल मौजूदा रक्षा प्रणालियों को चकमा दे सकती है। जबकि इजरायली सेना ने मंगलवार को दावा किया था कि अब तक के अभियान में ईरान के 40 प्रतिशत बैलिस्टिक मिसाइल लांचर को तबाह कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।