फिर से सिर उठाने लगा आतंकी संगठन IS, कर रहा एआई टूल्स और इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल; इन इलाकों के लिए बना खतरा
संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा एआई और इंटरनेट मीडिया के उपयोग पर चिंता जताई है। आईएस अफ्रीका और सीरिया में अस्थिरता का फायदा उठा रहा है जबकि अफगानिस्तान मध्य एशिया और यूरोप में खतरा बना हुआ है। विशेषज्ञों ने बताया कि आईएस 2013 में उभरा और 2017 में परास्त हुआ लेकिन अब फिर से सिर उठा रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) उन्नत तकनीकों के इस्तेमाल से एक नई चुनौती पेश कर रहा है। उसने अब एआई और इंटरनेट मीडिया को अपना नया हथियार बना लिया है।
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के आतंक रोधी विशेषज्ञों ने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि यह आतंकी संगठन जहां अफ्रीका और सीरिया में अस्थिरता का फायदा उठा रहा है तो वहीं अफगानिस्तान, मध्य एशिया और यूरोप में इसका खतरा बरकरार है।
अब फिर से सिर उठा रहा आईएस
विशेषज्ञों ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में बताया कि आतंकी संगठन अब एआई और इंटरनेट मीडिया समेत उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल कर रहा है। यह एक नई चुनौती है। आईएस का 2013 में सीरिया और इराक के बड़े हिस्से पर नियंत्रण हो गया था। 2017 में इराक में इसे परास्त करने की घोषणा की गई थी। सीरिया में भी सीमित हो गया था, लेकिन यह आतंकी संगठन अब फिर सिर उठा रहा है। इसके स्लीपर सेल दोनों देशों में हैं और कई अन्य देशों में समर्थक भी हैं।
'इराक और सीरिया में सक्रिय है आईएस'
यूएन के आतंक रोधी विशेषज्ञ कार्यालय के प्रमुख व्लादिमीर वोरोनकोव ने कहा कि आईएस इराक और सीरिया में सक्रिय है। वह यहां खुद को फिर से स्थापित करने के प्रयास में है। सोमालिया, माली, नाइजर समेत कई अफ्रीकी देशों में भी अपनी सक्रियता बढ़ा रहा है।
(न्यूज एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: आतंकी संगठन डिजिटल हवाला से जुटा रहे चंदा, सरगनाओं के ऐशो-आराम पर हो रहा खर्च
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।