Iran-US: ट्रंप के दबाव बनाने पर भड़का ईरान, कहा- अमेरिका को एक मौका देने को तैयार, नहीं तो...
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने को लेकर फिर से अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में भी इस देश पर दबाव बनाने के लिए तमाम प्रतिबंध लगाए थे। ट्रंप के ताजा कदमों पर ईरान ने कहा कि वह विवादों के समाधान के लिए अमेरिका को एक मौका देने को तैयार है।
रॉयटर, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने को लेकर फिर से अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में भी इस देश पर दबाव बनाने के लिए तमाम प्रतिबंध लगाए थे। ट्रंप के ताजा कदमों पर ईरान ने कहा कि वह विवादों के समाधान के लिए अमेरिका को एक मौका देने को तैयार है।
ओपेक सदस्यों को अमेरिका के खिलाफ एकजुट होने की अपील
साथ ही ओपेक सदस्यों से अमेरिका के संभावित प्रतिबंधों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। जबकि ट्रंप के आदेश के बाद ईरान की मुद्रा रियाल अब तक के सर्वकालिक निचले स्तर 8,50,000 प्रति डॉलर पर आ गई है।
ईरान के तेल निर्यात को रोकने पर ट्रंप ने किए हस्ताक्षर
ट्रंप ने मंगलवार रात एक आदेश पर हस्ताक्षर किए। आदेश के तहत ईरान के तेल निर्यात को रोकने और ईरान पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को फिर से लागू करने का आह्वान किया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह उन प्रतिबंधों को लागू नहीं करना चाहते और ईरान के साथ एक समझौते पर पहुंचना चाहते हैं। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर तेल निर्यात पर प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने में नाकाम होने का आरोप लगाया है।
ईरान देगा ट्रंप को जवाब
इधर, ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनका देश ट्रंप को कूटनीति के लिए एक मौका देने के लिए तैयार है, लेकिन तेहरान इजरायल को लेकर काफी चिंतित है। इससे पहले ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने कहा कि ईरान के परमाणु हथियारों के विकास से अमेरिका चिंतित है, लेकिन यह कोई जटिल मुद्दा नहीं है। इसका हल निकाला जा सकता है।
ट्रंप की ईरान को सीधी धमकी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दे दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान ने उन्हे मारने की कोशिश की तो वह देश को खत्म कर देंगे।
अमेरिका ने ये भी संकेत दिए है कि अगर ईरान ने परमाणु हथियार से जुड़े परियोजनाओं को बंद नहीं किया तो अमेरिका उसपर और भी प्रतिबंध लगाएगा। ट्रंप ने ईरान पर और भी अधिक दबाव डालने के आदेश पर हस्ताक्षर भी किए।
ईरान को ट्रंप की खुली धमकी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपने सलाहकारों को निर्देश दिया है कि अगर ईरान उनके ऊपर हमला करता है तो उसे तबाह कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें- '...तो पूरा देश खत्म कर दूंगा', ट्रंप की ईरान को सीधी धमकी; अमेरिकी राष्ट्रपति को किस बात का सता रहा डर?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।