Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Iran Israel Tension: 'फिर हम भी नहीं छोड़ेंगे...' US ने ईरान को दी खुली चेतावनी, इजरायल को लेकर क्या बोले अमेरिकी रक्षा सचिव?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 14 Apr 2024 01:16 PM (IST)

    इजरायल पर ईरान के हमले के खिलाफ अमेरिका ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इस बात पर जोर दिया है कि अमेरिका ईरान के साथ संघर्ष नहीं चाहता है लेकिन अपनी सेनाओं की रक्षा के लिए कार्रवाई करने और इजरायल की रक्षा का समर्थन करने में संकोच नहीं करेगा। अमेरिका ने कहा कि वो इजारयली लोगों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    इजरायल पर हुए मिसाइल हमले के बाद अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी।(फोटो सोर्स: एपी)

    एएनआई, नई दिल्ली। Iran Attacks on Israel। इजरायल हमास युद्ध के बीच ईरान ने शनिवार देर रात इजरायली क्षेत्र पर हमला कर दिया। ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागीं। इजरायल ने दावा किया कि  इजराइल और अन्य देशों ने 300 से ज्यादा क्रूज मिसाइलों और ड्रोन्स को इंटरसेप्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान के इस हमले के बाद पश्चिमी देशों ने इजरायल का समर्थन करने की बात कही है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस सहित कई पश्चिमी देशों ने ईरान के हमले पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। हालांकि, अमेरिका ने कहा है कि फिलहाल वो ईरान के साथ कोई टकराव नहीं चाहता। वहीं, इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री ने वॉर कैबिनेट की बैठक बुलाई। 

    अमेरिका का ईरान को जवाब

    अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इस बात पर जोर दिया है कि अमेरिका ईरान के साथ संघर्ष नहीं चाहता है, लेकिन अपनी सेनाओं की रक्षा के लिए कार्रवाई करने और इजरायल की रक्षा का समर्थन करने में संकोच नहीं करेगा।

    अमेरिकी रक्षा सचिव ने आगे बताया कि राष्ट्रपति जो बिडेन के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने इजराइल के खिलाफ दागे गए मिसाइलों पर कार्रवाई की। अमेरिका इजरायल की रक्षा और वहां के लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।

    बाइडन ने बुलाई आपातकालीन बैठक

    इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी ईरान के हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, उन्होंने इस मामले पर एक  आपातकालीन बैठक बुलाई है। जो बाइडेन ने आगे की स्थिति पर विचार विमर्श करने और अग्रिम कार्रवाई के लिए तत्काल आज ही जी-7 नेताओं की बैठक बुलाई है।

    बाइडन ने नेतन्याहू से की बात

     बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। उन्होंने कहा, ‘‘आज तड़के ईरान और यमन, सीरिया तथा इराक के उसके हमदर्दों ने इजराइल में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए अप्रत्याशित हमला किया। मैं इन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

    यह भी पढ़ें: Israel-Iran Tension: इजरायल का बड़ा भाई बनकर आगे आया अमेरिका, ईरान के कई ड्रोन मार गिराए

    comedy show banner