Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Attack In Iraq: इराक में ईरान समर्थित आतंकवादियों ने किया हमला, तीन अमेरिकी सैनिक हुए घायल, US ने की जवाबी कार्रवाई

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 26 Dec 2023 08:44 AM (IST)

    Attack In Iraq इराक में ईरान समर्थित आतंकवादियों ने हमला किया। इस हमले के बाद अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई की। पेंटागन ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिकी सेना ने सोमवार को इराक में ईरान समर्थित आतंकवादियों के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में तीन अमेरिकी सैनिक घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

    Hero Image
    इराक में ईरान समर्थित आतंकवादी हमले में तीन अमेरिकी सैनिक घायल (फाइल फोटो)

    रायटर्स, वाशिंगटन। इराक में ईरान समर्थित आतंकवादियों ने हमला किया। इस हमले के बाद अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई की। पेंटागन ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिकी सेना ने सोमवार को इराक में ईरान समर्थित आतंकवादियों के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में तीन अमेरिकी सैनिक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने एक बयान में कहा, "मेरी प्रार्थनाएं घायल हुए बहादुर अमेरिकियों के साथ हैं।"

    सख्त कार्रवाई करने का मिला आदेश 

    पेंटागन ने गंभीर रूप से घायल हुए सैनिकों की पहचान के बारे में खुलासा नहीं किया और न ही हमले में लगी चोटों के बारे में अधिक विवरण दिया। व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने कहा कि बाइडन को सोमवार सुबह हमले के बारे में जानकारी दी गई और पेंटागन को जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश दिया गया।

    'राष्ट्रपति बाइडेन के लिए अमेरिकी सैनिक हैं प्राथमिक'

    एनएससी के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा, "राष्ट्रपति बाइडेन अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा से अधिक किसी चीज को प्राथमिकता नहीं देते हैं। अगर ये हमले जारी रहते हैं तो संयुक्त राज्य अमेरिका हमारी पसंद के अनुसार समय और तरीके से कार्रवाई करेगा।"

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इजरायल के हमले में ईरानी जनरल की मौत, सीरिया के दमिश्क में बनाया निशाना