ईरान का अमेरिका पर पलटवार, अमेरिकी सैन्य अड्डों पर दागीं 6 मिसाइलें; कतर ने अपना एअरस्पेस किया बंद
Iran Attacks On US Base: ईरान ने कतर के दोहा में मौजूद अमेरिकी बेस पर सोमवार रात मिसाइल हमले किए। इजरायली अधिकारियों ने दावा किया कि ईरान की ओर से 6 मिसाइलें दागी गई।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान ने कतर के दोहा में मौजूद अमेरिकी बेस पर सोमवार रात मिसाइल हमले किए। इजरायली अधिकारियों ने दावा किया कि ईरान की ओर से 6 मिसाइलें दागी गई। कतर के अल उबेद बेस पर ईरान ने हमला किया।
हालांकि, कतर का दावा है कि अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हुए हमले में किसी हताहत होने की खबर नहीं है।ईरान के पलटवार के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिचुएशन रूम में हाईलेवल मीटिंग बुलाई। अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ ट्रंप बैठक कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ईरान के हमले में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।
अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों को किया तबाह
बता दें कि भारतीय समयानुसार, रविवार सुबह अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकाने, नितांज, इस्फ्हान और फोर्डो पर हमले किए थे। इस हमले के बाद ईरान ने अमेरिका को बुरे परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
अमेरिकी की कार्रवाई के बाद यूएस की सेना अलर्ट मोड पर है। ईरान ने साफ तौर पर कहा है कि अमेरिका ने युद्ध को अपराध किया है, जिसकी कीमत उसे भुगतनी होगी। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी थी कि अगर ईरान ने अमेरिका पर हमला किया तो अमेरिकी सेना इस करारा जवाब देगी।
रविवार को अयातुल्ला अली खामेनेई शासन के अधिकारियों ने कहा था कि मिडिल ईस्ट में मौजूद अमेरिकी नागरिक ईरान के निशाने पर हैं। वहीं, अयातुल्ला अली खामेनेई ने चेतावनी दी थी कि अमेरिका में मौजूद उसके स्लिपर सेल एक्टिव हो सकते हैं।
12 जून की सुबह इजरायल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' नामक सैन्य कार्रवाई शुरू की। इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए।
अमेरिका ने फोर्डो परमाणु संयंत्र को किया तबाह
ईरान की सबसे सुरक्षित माने जाने वाले परमाणु संयंत्र फोर्डो को निशाना बनाया है। उपग्रह द्वारा ली गई तस्वीरों से पता चलता है कि अमेरिका ने ईरान के भूमिगत परमाणु संवर्धन केंद्र फोर्डो की दो संरचनाओं पर सटीक निशाना साधा, जिनके बारे में विशेषज्ञों ने कहा है कि वे वेंटिलेशन साफ्ट हो सकते हैं।
ये संरचनाएं संयंत्र चालू होने के शुरुआती दिनों में दिखाई देती थीं। 2009 तक उपग्रह चित्रों में इन्हें देखा जा सकता था। लेकिन, 2011 तक दोनों संरचनाएं दिखाई देना बंद हो गईं।
कतर ने अपना एअरस्पेस किया बंद
मौजूद स्थिति को देखते हुए कतर सरकार ने देश के एअरस्पेस बंद करने का फैसला किया है। इसी बीच एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कोच्चि से मस्कट जाने वाली हमारी दोहा जाने वाली उड़ान को डायवर्ट कर दिया है और कन्नूर से आने वाली हमारी उड़ान को वापस भेज दिया है। एअर इंडिया ने कहा कि कतर जाने वाली हमारी कोई अन्य उड़ान नहीं है। कतर में एयर इंडिया एक्सप्रेस का कोई विमान नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।