Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में भारतीयों के साथ हो रहा 'खेल', फर्जी कॉल से की जा रही ठगी; दूतावास ने जारी की चेतावनी

    अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के साथ फर्जी कॉल के जरिए धोखाधड़ी की जा रही है। भारतीय दूतावास की टेलीफोन लाइनों की स्पूफिंग कर लोगों को फर्जी कॉल किया जा रहा है और डराकर उनसे पैसों की ठगी हो रही है। भारतीय दूतावास ने लोगों से ऐसे कॉल्स से बचने की अपील की है और परामर्श भी जारी किया है।

    By Jagran News Edited By: Prince Gourh Updated: Wed, 12 Mar 2025 10:28 AM (IST)
    Hero Image
    भारतीय दूतावास ने जारी की चेतावनी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय दूतावास ने वहां रहने वाले भारतीयों के लिए एक परामर्श जारी कर फर्जी कॉल्स से सावधान रहने की अपील की है। दूतावास ने भारतीय नागरिकों और वीजा आवेदकों के लिए चेतावनी जारी की है कि ठग फर्जी कॉल करके उनको ठगने की कोशिश में लगे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय दूतावास ने कहा है कि कुछ जालसाज दूतावास की टेलीफोन लाइनों रो स्पूफिंग कर लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। धोखेबाज फर्जी कॉल करके लोगों को पहले डराने का प्रयास करते हैं और फिर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।

    ठग ये दावा करते हैं कि उनके पासपोर्ट, वीजा फॉर्म या अन्य दस्तावेजों में गलतियां मिली है और इन गलतियों को सुधारने के लिए उन्हें पैसे देने होंगे। इसके साथ ही धोखेबाज कुछ मामलों में धमकी भी देते हैं कि गलती सुधारने में असफल रहने पर उन्हें वापस भारत भेज दिया जाएगा या जेल की सजा हो सकती है।

    भारतीय दूतावास ने दी जानकारी

    भारतीय दूतावास ने लोगों के लिए परामर्श जारी करते हुए कहा है कि वे किसी भी भारतीय या विदेशी नागरिक से फोन पर व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगते हैं। यदि किसी आवेदक से अतिरिक्त दस्तावेज मांगा जाता है, तो उसे केवल '@mea.gov.in' डोमेन वाले आधिकारिक ईमेल के माध्यम से अनुरोध किया जाता है।

    अगर आए फर्जी कॉल तो क्या करें?

    • संदिग्ध कॉल का जवाब न देना ज्यादा बेहतर है।
    • अपने बैंकिंग या निजी जानकारी साझा न करें।
    • ऐसे कॉल आने पर तुरंत भारतीय दूतावास को रिपोर्ट करें।
    • शिकायत दर्ज करने के लिए cons1,washington@mea.gov.in पर ईमेल भेजें।

    अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत आ रहे JD Vance, पत्नी उषा भी होंगी साथ; क्या है प्लान?