अमेरिका में किराना स्टोर से सामान चुराते पकड़ी गई भारतीय महिला, वीडियो हो रहा वायरल
अमेरिका में एक भारतीय महिला को टारगेट स्टोर में चोरी करते हुए पकड़ा गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जनवरी के इस वीडियो में महिला रोते हुए पुलिस से छोड़ने की गुहार लगा रही है। स्टोर कर्मचारियों ने बताया कि महिला सामान से भरा कार्ट लेकर बिना भुगतान किए बाहर चली गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में एक टारगेट स्टोर में चोरी करते हुए पकड़ी गई भारतीय महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वैसे तो यह मामला इस साल की शुरुआत का है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। इसमें चोरी करने वाली महिला सिसक रही है और पुलिस अधिकारियों से छोड़ने को कह रही है।
15 जनवरी के इस वीडियो में महिला सिसक-सिसककर रो रही है। उसका गला घुट रहा है और वह लगातार हांफ रही है। एक पुलिस अधिकारी उससे कहता है कि तुम गहरी सांस लो। तेज सांस मत लो, मुझे तुमसे बात करनी है। महिला बार-बार जाने की बात करती है, लेकिन पुलिस वाला कहता है कि अभी तुम जाने की आजाद नहीं हो।
सामान लेकर सीधे बाहर चली गई महिला
वीडियो पुलिस के बॉडी कैमरे रिकॉर्ड हुआ है। इसमें दिखाई देता है कि एक महिला काफी सिसक रही है। पुलिस वाला उससे पूछता है कि क्या वह अंग्रेजी बोलती है। इस पर महिला कहती है कि बहुत अच्छी नहीं। पुलिस वाला कहता है कि फिर तुम्हारी प्राइमरी भाषा क्या है। इस पर महिला कहती है- गुजराती।
इस पर पुलिस वाला पूछता है कि ये क्या है। महिला उसे बताती है क वह भारत की है। महिला ने ट्रांसलेटर लेने से भी मना कर दिया। पूछताछ में टारगेट स्टोर के कर्मचारियों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाया, जिसमें महिला सामान से भरा कार्ट लेकर चेकआउट काउंटर के पास से गुजर रही है। वह कार्ट लेकर सीधे बाहर चली गई।
स्टोर के कर्मचारियों ने ये भी बताया कि महिला उनकी रेगुलर कस्टमर थी, लेकिन यह पहली बार था जब उसे चोरी करते हुए पकड़ा गया था। पुलिस ने महिला से कहा कि उसे कोर्ट में पेश होना पड़ेगा, इस पर वह परेशान हो जाती है। इसके पहले मई में एक अन्य भारतीय महिला को टारगेट स्टोर से 1.1 लाख का सामान चुराते हुए पकड़ा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।