Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमें वीजा चाहिए, अभी तक नहीं मिला', अमेरिका में सड़क हादसे का शिकार हुई भारतीय छात्र के माता-पिता का छलका दर्द

    महाराष्ट्र के सतारा जिले की निवासी 35 वर्षीय नीलम शिंदे को 14 फरवरी को कथित तौर पर एक कार ने टक्कर मार दी थी और वह फिलहाल आईसीयू में है। उनके पिता तानाजी शिंदे ने इस मामले में कहा हमें 16 फरवरी को दुर्घटना के बारे में पता चला और तब से हम वीजा के लिए कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमें अभी तक वीजा नहीं मिला है।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Thu, 27 Feb 2025 12:10 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका में सड़क हादसे का शिकार हुई भारतीय छात्र नीलम शिंदे (फोटो-एक्स)

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमेरिका में इस महीने सड़क दुर्घटना का शिकार हुई भारतीय छात्रा कोमा में चली गई है। महाराष्ट्र में उसके परिवार के सदस्य उससे मिलने के लिए वीजा को लेकर केंद्र से मदद मांग रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र के सतारा जिले की निवासी 35 वर्षीय नीलम शिंदे को 14 फरवरी को कथित तौर पर एक कार ने टक्कर मार दी थी और वह फिलहाल आईसीयू में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पिता तानाजी शिंदे ने इस मामले में कहा, 'हमें 16 फरवरी को दुर्घटना के बारे में पता चला और तब से हम वीजा के लिए कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमें अभी तक वीजा नहीं मिला है।'

    विदेश मंत्री एस जयशंकर से मांगी मदद

    एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने शिंदे के पिता को वीजा दिलाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद मांगी। उन्होंने कहा, 'यह एक चिंताजनक मुद्दा है और हम सभी को मिलकर इसे सुलझाने में मदद करनी चाहिए।' सुले ने कहा, 'मैं परिवार से बात कर रही हूं और उन्हें आश्वस्त कर रही हूं कि यह मुद्दा सुलझ जाएगा।'

    एनसीपी सांसद ने एक्स पर जयशंकर को किया टैग

    सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि भाजपा नेता जयशंकर के साथ उनके राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब भी विदेश में भारतीय छात्रों के मुद्दे की बात आती है, तो वे बहुत मददगार और सहानुभूतिपूर्ण होते हैं।

    सुले ने कहा,

    'एमईए (विदेश मंत्रालय) के साथ मेरा अनुभव असाधारण रूप से बहुत अच्छा रहा है। वे हमेशा मदद करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने मुंबई में अमेरिकी दूतावास से भी संपर्क किया है।

    उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी जयशंकर को टैग किया और शिंदे के लिए मदद मांगी।

    हाथ और पैर हुआ फ्रेक्चर

    शिंदे के परिवार के अनुसार, दुर्घटना में उनके हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गए। उनके सिर पर भी चोटें आईं। शिंदे चार साल से अमेरिका में हैं और कॉलेज के लास्ट ईयर में है।