Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    USA: भारतवंशी छात्रा उमा सोफिया श्रीवास्तव बनी मिस टीन यूएसए

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 10:50 PM (IST)

    भारतवंशी छात्रा Uma Sophia Srivastava को Miss Teen USA-2023 का ताज पहनाया गया है। उमा सोफिया ने पिछले सप्ताह खिताब जीतने के बाद इंटरनेट मीडिया पोस्ट पर लिखा क्या यह सच है। मैं बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूं। बता दें भारतवंशी उमा सोफिया संयुक्त राष्ट्र (UN) में राजदूत बनना चाहती हैं। उमा सोफिया को अंग्रेजी के अलावा कई और भाषाओं का ज्ञान है।

    Hero Image
    भारतवंशी छात्रा उमा सोफिया श्रीवास्तव ने Miss Teen USA-2023 बनने पर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। (Photo-Social Media)

    आइएएनएस, न्यूयार्क। भारतवंशी छात्रा उमा सोफिया श्रीवास्तव को मिस टीन यूएसए 2023 का ताज पहनाया गया है। अमेरिकी राज्य नेवादा में एक लाइव स्ट्रीम प्रतियोगिता में 50 से अधिक लड़कियों ने हिस्सा लिया। उमा सोफिया मेक्सिको की सेंट एलिजाबेथ अकादमी में हाई स्कूल की छात्रा है। इस साल की शुरुआत में 16 साल की उमा सोफिया ने पहली मैक्सिकन-भारतीय मिस न्यूजर्सी टीन यूएसए बनी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमा सोफिया मिस टीन यूएसए-2023 चुनी गई 

    उमा सोफिया ने पिछले सप्ताह खिताब जीतने के बाद इंटरनेट मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'क्या यह सच है। मैं बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूं कि मैं पहली मैक्सिकन-भारतीय, पहली न्यूजर्सी, आपकी मिस टीन यूएसए 2023 चुनी गई हूं।'

    ये भी पढ़ें: अक्षरधाम में राम मूर्ति हुई प्रतिष्ठित, गोविंद देव महाराज का 'हर संप्रदाय से प्रेरणा लेने का आह्वान'

    अंग्रेजी, स्पेनिश, हिंदी और फ्रेंच बोलने वाली उमा सोफिया संयुक्त राष्ट्र में राजदूत बनना चाहती हैं। वह भारत में वंचित बच्चों को अच्छी शिक्षा, उचित पोषण और स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में मदद करने के लिए लोटस पेटल फाउंडेशन के साथ काम करती हैं। उन्होंने 'द व्हाइट जगुआर' नामक पुस्तक भी लिखी है।

    ये भी पढ़ें: अमेरिका के अक्षरधाम मंदिर में अंतरधार्मिक सद्भावना दिवस कार्यक्रम आयोजित, जुटे सभी प्रमुख धर्मों के प्रतिनिधि