Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Shooting: अमेरिका में हुई गोलीबारी में भारतवंशी की मौत, हिरासत में लिए गए दो नाबालिग

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 06 Jul 2023 12:25 AM (IST)

    पुलिस ने बताया कि दो नाबालिग रेन्स फूड मार्ट पर वारदात की रात आठ बजकर 37 मिनट पर पहुंचे। आरोपित लूट के मकसद से वहां पहुंचे थे। बाद में उन्होंने वहां कार्यरत मंदीप को गोली मार दी। बता दें कि हमला करने वालों ने अपना चेहरा नहीं ढंक रखा था। वीडियो फुटेज से उनकी पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

    Hero Image
    अमेरिका में गोलीबारी में भारतवंशी की मौत (फोटो: )

    न्यूयार्क, एजेंसी। अमेरिका के जार्जिया में एक स्टोर पर क्लर्क के रूप में कार्य करने वाले 36 वर्षीय भारतवंशी मंदीप सिंह की नाबालिगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना 28 जून की है। वह एक महीने से भी कम समय से यहां कार्य कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    पुलिस ने बताया कि दो नाबालिग रेन्स फूड मार्ट पर वारदात की रात आठ बजकर 37 मिनट पर पहुंचे। आरोपित लूट के मकसद से वहां पहुंचे थे। बाद में उन्होंने वहां कार्यरत मंदीप को गोली मार दी।

    बता दें कि हमला करने वालों ने अपना चेहरा नहीं ढंक रखा था। वीडियो फुटेज से उनकी पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पहले संदिग्ध को चार घंटे के भीतर ही खोज निकाला गया।

    पुलिस ने कहा कि उनकी उम्र की वजह से पहचान जारी नहीं की गई है। मंदीप के शव को जार्जिया ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन के लैब में जांच के लिए भेजा गया है।

    अगस्टा शहर में रहता था भारतवंशी

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्रेन्स शहर में किराने की दुकान 'व्रेन्स' में काम करने वाले मंदीप सिंह को 28 जून को 15 साल के दो नाबालिगों ने दो गोलियां मारीं। एक पुलिस अधिकारी मुताबिक, अगस्टा शहर के रहने वाले सिंह एक महीने से भी कम समय से दुकान में काम कर रहे थे।