Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Human Trafficking: अमेरिका में भारतवंशी ने मानव तस्करी का अपराध किया स्वीकार, 5 से 15 वर्ष तक हो सकती है सजा

    एक भारतवंशी ने मार्च 2020 से लेकर 2021 के बीच कनाडा से अमेरिका में मानव तस्करी की बात स्वीकारी है। सिमरनजीत सिंह को 28 जून 2022 में ओंटारियो में हिरासत में लिया गया था। कनाडा से अमेरिका इस वर्ष 30 मार्च को प्रत्यर्पित कर लाया गया था।सिंह कनाडा के ब्रैंपटन में रह रहा था। इस मामले में उसे पांच से लेकर अधिकतम 15 वर्ष तक की सजा हो सकती है।

    By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 31 Jul 2023 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका में भारतवंशी ने मानव तस्करी का अपराध किया स्वीकार। फाइल फोटो।

    न्यूयार्क, पीटीआई। एक भारतवंशी ने मार्च 2020 से लेकर 2021 के बीच कनाडा से अमेरिका में मानव तस्करी की बात स्वीकारी है। सिमरनजीत सिंह को 28 जून 2022 में ओंटारियो में हिरासत में लिया गया था। कनाडा से अमेरिका इस वर्ष 30 मार्च को प्रत्यर्पित कर लाया गया था। सिंह कनाडा के ब्रैंपटन में रह रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई भारतीयों को अवैध तरीके से भेजा अमेरिका

    न्यूयार्क के अटार्नी कार्यालय के अनुसार, सिंह ने स्वीकार किया है कि उसने एक साल के दौरान कनाडा से कई भारतीयों को अवैध तरीके से अमेरिका भेजा था। उन्हें कार्नवाल आइलैंड और सेंट लारेंस नदी क्षेत्र से अमेरिका भेजा गया था। सिंह को मामले में दिसंबर में सजा सुनाई जाएगी।

    पांच से 15 वर्ष तक हो सकती है सजा

    सिमरनजीत सिंह को इस मामले में पांच से लेकर अधिकतम 15 वर्ष तक की सजा हो सकती है। सजा पूरी होने के बाद उसे निर्वासन का सामना करना पड़ेगा। अप्रैल में जारी दस्तावेजों के अनुसार, कुछ प्रवासियों ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों को बताया था कि अमेरिका में उन्हें प्रवेश कराने के लिए कि उनसे 5,000 से लेकर 35,000 डालर वसूले गए थे।