Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दवाई चाहिए तो यौन संबंध बनाओ... हैवानियत करने के आरोप में भारतीय डॉक्टर अमेरिका में हाउस अरेस्ट

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 03:48 PM (IST)

    भारतीय मूल के डॉक्टर रितेश कालरा पर अमेरिका में चिकित्सा धोखाधड़ी ओपिओइड के अवैध वितरण और मरीजों से यौन संबंध बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं। अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय के अनुसार कालरा पर अपने क्लीनिक में पिल मिल चलाने और बिना चिकित्सीय औचित्य के ओपिओइड दवाइयां लिखने का आरोप है। कालरा ने कथित तौर पर 31000 से अधिक आक्सीकोडोन के प्रिस्क्रिप्शन जारी किए।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

    पीटीआई, न्यूयार्क। अमेरिका में भारतीय मूल के एक डॉक्टर पर गंभीर चिकित्सा धोखाधड़ी, ओपिओइड के अवैध वितरण और दवा लिखने के बदले मरीजों से यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया गया है। 51 वर्षीय रितेश कालरा को अमेरिकी अदालत की सुनवाई के बाद घर में ही नजरबंद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय के अनुसार, कालरा अपने क्लीनिक में एक पिल मिल चलाता था, जहां वह कथित तौर पर बिना किसी चिकित्सीय औचित्य के आक्सीकोडोन जैसी शक्तिशाली ओपिओइड दवाइयां लिखता था। अभियोजकों का दावा है कि कालरा ने अपने मेडिकल लाइसेंस का इस्तेमाल इलाज के लिए नहीं, बल्कि नशे की लत से जूझ रहे कमजोर मरीजों को अपना शिकार बनाने के लिए किया।

    31 हजार से ज्यादा प्रिस्क्रिप्शन किए जारी

    आरोप लगाया गया है कि जनवरी 2019 और फरवरी 2025 के बीच, कालरा ने 31,000 से ज्यादा आक्सीकोडोन के प्रिस्क्रिप्शन जारी किए और कुछ दिनों में तो 50 से ज्यादा प्रिस्क्रिप्शन लिखे गए।

    डॉक्टर पर क्या लगे हैं आरोप?

    कालरा पर कथित तौर पर झूठे व्यक्तिगत मुलाकातों और परामर्श सत्रों के लिए बिल बनाने का आरोप है। मामला लंबित रहने तक कालरा प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे। न्यूयार्क डेली न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उनके वकील माइकल बाल्डासर ने आरोपों से इन्कार किया है।

    ये भी पढ़ें: डाइट कोक के आदी ट्रंप आखिर कोक में चीनी का इस्तेमाल क्यों चाहते हैं?