Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मूल के कारोबारी विनोद खोसला ने भारत को एक करोड़ डालर देने का किया एलान

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 03 May 2021 07:30 PM (IST)

    उन्होंने ट्वीट किया गिव इंडिया के लिए यह बहुत ज्यादा नहीं है। उन्हें पूरे भारत के गैरसरकारी संगठनों और अस्पतालों की ओर से प्रतिदिन 20000 आक्सीजन कंसंट्रेटर 15000 सिलेंडर 500 आइसीयू बेड 100 वेंटिलेटर और 10000 बेड के अनुरोध मिल रहे हैं।

    Hero Image
    भारतीय मूल के अरबपति कारोबारी विनोद खोसला की फाइल फोटो

    ह्यूस्टन, प्रेट्र। भारतीय मूल के अरबपति कारोबारी विनोद खोसला ने कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत के अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिए एक करोड़ डॉलर (लगभग 73.88 करोड़ रुपये) की मदद देने का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इस समय लोगों की जान बचाने की जरूरत है। इस काम में देरी से और मौतें हो सकती हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'गिव इंडिया' के लिए यह बहुत ज्यादा नहीं है। उन्हें पूरे भारत के गैरसरकारी संगठनों और अस्पतालों की ओर से प्रतिदिन 20,000 आक्सीजन कंसंट्रेटर, 15,000 सिलेंडर, 500 आइसीयू बेड, 100 वेंटिलेटर और 10,000 बेड के अनुरोध मिल रहे हैं। हमें तुरंत बहुत ज्यादा काम करने की जरूरत है। यह सन माइक्रोसिस्टम्स के सह संस्थापक के प्रयासों के अतिरिक्त होगा।

    उन्होंने कहा कि खोसला परिवार अपने पिछले वादे के अनुसार एक करोड़ डालर दे रहा है। हमें उम्मीद है कि जरूरत की इस घड़ी में अन्य लोग भी सामने आएंगे।