Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फो‌र्ब्स की सबसे युवा अमेरिकी अरबपतियों की सूची में शामिल हुए भारतवंशी बैजू भट्ट, इस कंपनी के हैं मालिक

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    कमीशन-मुक्त ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म राबिनहुड के सह-संस्थापक भारतवंशी उद्यमी बैजू भट्ट को 2025 फो‌र्ब्स 400 की सूची में अमेरिका के 10 सबसे युवा अरबपतियों में शामिल किया गया है। 40 वर्षीय भट्ट इस विशिष्ट समूह में भारतीय मूल के एकमात्र व्यक्ति हैं। वह मेटा के मार्क जुकरबर्ग जैसे तकनीकी दिग्गजों के साथ शामिल हैं। उनकी अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 6-7 अरब डॉलर है।

    Hero Image
    फो‌र्ब्स की सबसे युवा अमेरिकी अरबपतियों की सूची में शामिल हुए भारतवंशी बैजू भट्ट (फोटो- सोशल मीडिया)

     पीटीआई, ह्यूस्टन। कमीशन-मुक्त ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म राबिनहुड के सह-संस्थापक भारतवंशी उद्यमी बैजू भट्ट को 2025 फो‌र्ब्स 400 की सूची में अमेरिका के 10 सबसे युवा अरबपतियों में शामिल किया गया है।

    40 वर्षीय भट्ट इस विशिष्ट समूह में भारतीय मूल के एकमात्र व्यक्ति हैं। वह मेटा के मार्क जुकरबर्ग जैसे तकनीकी दिग्गजों के साथ शामिल हैं। उनकी अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 6-7 अरब डॉलर है। यह मुख्य रूप से राबिनहुड में उनकी छह प्रतिशत हिस्सेदारी से प्राप्त होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने 2013 में व्लाद टेनेव के साथ मिलकर राबिनहुड शुरू किया था। उनके माता-पिता गुजरात से अमेरिका आए थे। भट्ट वर्जीनिया में पले-बढ़े। उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में भौतिकी और गणित की पढ़ाई की।

    राबिनहुड प्लेटफॉर्म ने अमेरिका में खुदरा निवेश को पूरी तरह बदल दिया और कमीशन-मुक्त ट्रेडों की पेशकश की है। फो‌र्ब्स 400 में उनका शामिल होना युवा तकनीकी उद्यमियों के उदय और अमेरिका के वित्तीय एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में भारतवंशी के नेताओं की बढ़ती प्रमुखता को दर्शाता है।