Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मूल के अरुण सुब्रमण्यम होंगे न्यूयॉर्क के पहले दक्षिण एशियाई जज, राष्ट्रपति बाइडन ने किया था नामित

    America भारतीय मूल के अमेरिकी वकील अरुण सुब्रमण्यम को राष्ट्रपति जो बाइडन ने न्यूयॉर्क का जिला जज मनोनित कर दिया है। वकील अरुण सुब्रमण्यम न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के कोर्ट में सेवा करने वाले पहले दक्षिण एशियाई जज होंगे।

    By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 08 Mar 2023 08:39 AM (IST)
    Hero Image
    भारतीय मूल के अरुण सुब्रमण्यम होंगे न्यूयॉर्क के पहले दक्षिण एशियाई जज (फोटो रायटर)

    वाशिंगटन, एजेंसी। भारतीय मूल के अमेरिकी वकील अरुण सुब्रमण्यम को राष्ट्रपति जो बाइडन ने न्यूयॉर्क का जिला जज मनोनित कर दिया है। वकील अरुण सुब्रमण्यम न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के कोर्ट में सेवा करने वाले पहले दक्षिण एशियाई जज होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दक्षिण एशियाई जज होंगे अरुण सुब्रमण्यम

    सीनेट न्यायपालिका समिति ने बताया कि वह इस खंडपीठ में सेवा करने वाले पहले दक्षिण एशियाई न्यायाधीश भी हैं। इससे पहले अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा न्यायिक नामित सदस्यों में से तीन पर हस्ताक्षर किए थे।

    अरुण ने कई जजों के साथ किया है काम

    बता दें कि सुब्रमण्यम न्यूयॉर्क में सुस्मान गॉडफ्रे एलएलपी में भी पार्टनर हैं। सुब्रमण्यम यहां साल 2007 से काम कर रहे हैं और उन्होंने 2006 से 2007 तक अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रूथ बेडर गिन्सबर्ग के लिए क्लर्क के तौर पर भी काम किया है। इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी जज जेरार्ड ई लिंच के लिए साल 2005 से 2006 तक न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के लिए स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में काम किया था।