US:अमेरिका में भारतवंशियों ने रचा इतिहास, भारतीय मूल के 6 नेताओं ने ली अमेरिकी संसद में शपथ
भारतीय मूल के छह सांसदों ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। अमी बेरा रो खन्ना राजा कृष्णमूर्ति प्रमिला जयपाल श्री थानेदार और सुहास सुब्रमण्यम ने शपथ ली। प्रतिनिधि सभा में कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेस जिले का रो खन्ना और इलिनोइस के आठवें कांग्रेस जिले का राजा कृष्णमूर्ति प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतवंशी महिला सांसद प्रमिला जयपाल वॉशिंगटन के सातवें कांग्रेस जिले से चुनी गई हैं।

पीटीआई, वॉशिंगटन। अमेरिका में भारतीय मूल के छह नवनिर्वाचित सांसदों ने शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। अमेरिकी संसद के निचले सदन में पहली बार छह भारतवंशी पहुंचे हैं, जिनमें से चार हिंदू हैं। सभी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुए हैं।
भारतवंशी सांसदों में अमी बेरा, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति, प्रमिला जयपाल, श्री थानेदार और सुहास सुब्रमण्यम शामिल हैं। अमी बेरा ने एक्स पोस्ट में कहा कि 12 वर्ष पहले वह कांग्रेस (संसद) में अकेले और अमेरिकी इतिहास में तीसरे भारतवंशी सदस्य थे। डेमोक्रेटिक दलीप सिंह सौंद 1957 में पहले भारतवंशी सांसद चुने गए थे। वह लगातार तीन बार प्रतिनिधि सभा पहुंचने वाले पहले सिख थे।
अमी बेरा ने सातवीं बार बने प्रतिनिधि सभा के सदस्य
उनके बाद बॉबी जिंदल प्रतिनिधि सभा पहुंचने वाले दूसरे भारतवंशी थे। वह लुसियाना के दो बार गवर्नर भी बने। कैलिफोर्निया के सातवें कांग्रेस जिले से निर्वाचित बेरा ने लगातार सातवीं बार शपथ ली है। वर्जीनिया के 10वें कांग्रेस जिले से निर्वाचित सुहास प्रतिनिधि सभा में सबसे नए भारतवंशी सदस्य हैं। मिशिगन के 13वें कांग्रेस जिले से श्री थानेदार चुने गए हैं।
प्रतिनिधि सभा में कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेस जिले का रो खन्ना और इलिनोइस के आठवें कांग्रेस जिले का राजा कृष्णमूर्ति प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतवंशी महिला सांसद प्रमिला जयपाल वॉशिंगटन के सातवें कांग्रेस जिले से चुनी गई हैं। वह इस सदन में पहली और अकेली भारतवंशी महिला सांसद हैं।
मइक जॉनसन बने प्रतिनिधि सभा के स्पीकर
रिपब्लिकन सांसद माइक जानसन शुक्रवार को कड़े मुकाबले में मात्र तीन मतों के अंतर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर निर्वाचित हुए। सदन में रिपब्लिकन पार्टी के 219 और डेमोक्रेटिक पार्टी के 215 सदस्य हैं। 52 वर्षीय जानसन को 218 और डेमोक्रेटिक हकीम जेफ्री को 215 मत मिले।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।