Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोस में लगी आग तो नहीं आया कोई बुझाने, अमेरिका में रह रहा भड़का भारतीय बोला- 'इन्हें नहीं है किसी की परवाह'

    अमेरिका में एक भारतीय व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों के व्यवहार को लेकर एक हैरान करने वाला अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी के घर में आग लग गई लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। नीतीश अद्वितीय नामक इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी निराशा व्यक्त की और कहा कि अमेरिकी पड़ोसी एक-दूसरे की परवाह नहीं करते।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:21 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका में रह रहे भारतीय शख्स पड़ोसियों की प्रतिक्रिया पर अचंभित

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में रहने वाला एक भारतीय शख्स ने वहां के पड़ोसियों के बारे में चौंकाने वाला अनुभव शेयर किया है। दरअसल, इस शख्स के पड़ोस वाले घर में आग लग गई और वहां पर कोई भी एक-दूसरे की मदद करने के लिए बाहर नहीं आया। ऐसे में इस शख्स ने अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि इन लोगों को किसी की परवाह नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश अद्वितीय नाम के शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की और कहा कि पड़ोस के घर में आग लग गई लेकिन कोई भी पड़ोसी न तो घर के मालिक से बात करने आया और न किसी भी तरह की मदद करने आया। हालांकि फायर डिपार्टमेंट घटना के बाद तुरंत पहुंचा लेकिन पड़ोसियों की ये प्रतिक्रिया हैरान करती है।

    'अमेरिकी नहीं करते किसी की परवाह'

    नीतीश ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "अमेरिका में पड़ोसी एक-दूसरे की परवाह नहीं करते।" उन्होंने लिखा, "मुझे पता है कि लोग मुझे गालियां देंगे लेकिन मैं सच बता रहा हूं। अगर पड़ोसियों के काम न आए तो क्या पड़ोस हुआ?"

    सोशल मीडिया का रिएक्शन

    इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली, जिसमें कुछ यूजर्स ने इसकी तुलना भारतीय इलाकों में अक्सर देखे जाने वाले मजबूत सामुदायिक बंधनों से की। अन्य लोगों ने तर्क दिया कि कुछ पहलुओं में अमेरिका की स्थिति भारत से बेहतर है, जो सामुदायिक भागीदारी के बारे में अलग-अलग सांस्कृतिक मानदंडों और अपेक्षाओं को उजागर करता है।

    ये भी पढ़ें: अमेरिका में हिंदू मंदिर पर गोलीबारी, इस्कॉन मंदिर में चलाई गईं 20-30 गोलियां